यूरिड मीडिया ब्यूरो:-
आज के समय में विश्व की सबसे खतरनाक समस्या बन चुका आतंकवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन आतंकवादी कोई न कोई आतंकी हमला कर लोगों के मन में भय पैदा करने की कोशिश करते रहते हैं। जिससे कई घरों के चिराग बुझ जाते है, कुछ ऐसा ही हमला एक बार फिर हुआ है फ्रांस के शहर नीस में। फ्रांसीसी अधिकारियों ने बताया जब सभी लोग नेश्नल डे के मौके पर होने वाली आतिशबाजी देखकर लौट रहे थे उसी समय रात लगभग 10:30 बजे यह हमला हुआ।
लोग चीख-चिल्ला रहे थे--
- फ्रांस के शहर नीस में फ्रेंच रिवेरा रिसॉर्ट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक भीड़ में जा घुसा, जिसमें लगभग 80 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
- सुरक्षा बलों ने ट्रक ड्राइवर को मार गिराया गया है।
- पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ट्रक से भारी मात्रा में बंदूकें और दूसरे हथियार बरामद हुए हैं, वहीं ट्रक में फ्रेंच- ट्यूनीसियाई पहचान पत्र मिला है।
- कुछ रिपोर्ट्स में चश्मदीदों द्वारा गोलीबारी की आवाज सुने जाने की भी बात कही गई, लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टी नहीं की है।
- घटना के चश्मदीद एएफपी रिपोर्टर ने बताया कि उन्होंने समुद्र किनारे की सड़क पर सफेद रंग के एक ट्रक को तेज रफ्तार से भीड़ में घुसते देखा।
- उन्होंने बताया, 'हमने लोगों को कुचले जाते और मलबे के टुकड़ों को इधर उधर उड़ते देखा।
- इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वह बिल्कुल अफरा-तफरी का माहौल था और लोग चीखते-चिल्लाते वहां से भाग रहे थे।
- इस हमले ने पिछले साल नवंबर महीने में हुए भीषण आतंकी हमले की दर्दनाक यादें ताजा कर दी, जिसमें पेरिस शहर में कई जगहों पर हुई गोलीबारी में 130 लोग मारे गए थे।
- भारतीय दूतावास के मुताबिक, इस हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं हुआ है।
राष्ट्रपति और गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने क्या कहा--
- फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने इस हमले को आतंकी वारदात करार देते हुए कहा कि इस हमले पर आतंकवाद की स्पष्ट छाप दिखती है।
- उन्होंने इसके साथ ही उन्होंने देश में लागू आपातकाल को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया है।
- राष्ट्रपति ओलांद इस हमले के बाद दक्षिणी शहर एविगनन से वापस पेरिस लौटे हैं।
- वहीं गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमलावर ट्रक ड्राइवर ने किस मकसद से यह हमला किया, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन किसी तरह के बंधक संकट जैसी स्थिति नहीं है।
- फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।
- इस बीच आतंक निरोधी एजेंसी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
फ्रांसीसी सरकार ने नीस हमले के मद्देनजर इमरजेंसी नंबर +33-8-20-26-06-06 जारी किया है। वहीं पेरिस स्थित भारतीय दूतावास से आप हेल्पलाइन नंबर +33-1-40507070 पर संपर्क कर सकते हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि पेरिस में हमारे राजदूत नीस में रह रहे भारतीयों से संपर्क में हैं। अभी तक इस हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है।
आज के समय में विश्व की सबसे खतरनाक समस्या बन चुका आतंकवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन आतंकवादी कोई न कोई आतंकी हमला कर लोगों के मन में भय पैदा करने की कोशिश करते रहते हैं। जिससे कई घरों के चिराग बुझ जाते है, कुछ ऐसा ही हमला एक बार फिर हुआ है फ्रांस के शहर नीस में। फ्रांसीसी अधिकारियों ने बताया जब सभी लोग नेश्नल डे के मौके पर होने वाली आतिशबाजी देखकर लौट रहे थे उसी समय रात लगभग 10:30 बजे यह हमला हुआ।
15th July, 2016