लखनऊ:-
राजधानी लखनऊ में आए दिन लूट की वारदाते बढ़ती जा रही हैं। अब लखनऊ पुलिस के लिए हत्या वा चोरी की वारदाते चुनौती बनी हुई है। ताज़ा मामला है लखनऊ के सदर इलाके के यूनाइटेड बैंक के सामने का जहां कुछ लुटेरे बैंक की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के हाथ से 20 लाख रूपय लुटकर नौ दो ग्यारह हो गए। इस वारदात के वक़्त पुलिस टीम वहां मौजूद थी पर लुटेरे सिर्फ दो मिनट में इस वारदात को अंजाम देकर भाग निकले और पुलिस देखती ही रह गई। फिलहाल बाद में कैंट पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार का लिया है।
क्या है वारदात के पीछे का सच--
- सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर पुलिस ने 25 बदमाशो को सार्टलिस्ट किया है। वही इन सब की तलाश भी जारी है।
- 100 मीटर दूर गुरुद्वारा रोड के पास पुलिस चकिंग मे लगी थी ।
- बैंक के ठीक सामने रोड के दूसरी ओर एक पिकेट की गाड़ी खड़ी थी।
- इसी दौरान करीबन 12बजे के आसपास बैंक की डिप्टी आपरेशनल मैनेजर उषा चौधरी और
- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी निर्मला देवी के साथ आलमबाग के पास कोटक महिंद्रा फाइनेश कंपनी से 20 लाख रूपय लेकर कार से पहुंची।
- उषा ने बताया की उन्होने बैंक के सामने कार रोककर निर्मला से बैग लेकर बैंक में जाने को कहा।
- तभी निर्मला जैसे ही कार से निकली वैसे ही एक बदमाश ने बैग उनका छीनकर भाग निकला दूसरी ओर एक और बदमाश पल्लसर बाइक लेकर खड़ा था।
- दोनों लुटरों की उर लमसम 25 से 30 साल के आसपास बताई जा रही है।
आईजी व एसएसपी मंज़िल सैनी भी मौके पर पहुंचे--
लखनऊ के आईजी ज़ोन ए सतीश गणेश के अनुसार कोटक महिंद्रा की अलमबाद शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बदमाशो के सुराग का पता चला है जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि बदमाश वही से पीछे लगे थे वही अब पुलिस की टीमों को छापेमारी में लगा दिया गाया है।
राजधानी लखनऊ में आए दिन लूट की वारदाते बढ़ती जा रही हैं। अब लखनऊ पुलिस के लिए हत्या वा चोरी की वारदाते चुनौती बनी हुई है। ताज़ा मामला है लखनऊ के सदर इलाके के यूनाइटेड बैंक के सामने का जहां कुछ लुटेरे बैंक की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के हाथ से 20 लाख रूपय लुटकर नौ दो ग्यारह हो गए। इस वारदात के वक़्त पुलिस टीम वहां मौजूद थी पर लुटेरे सिर्फ दो मिनट में इस वारदात को अंजाम देकर भाग निकले और पुलिस देखती ही रह गई। फिलहाल बाद में कैंट पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार का लिया है।
लखनऊ के आईजी ज़ोन ए सतीश गणेश के अनुसार कोटक महिंद्रा की अलमबाद शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से बदमाशो के सुराग का पता चला है जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि बदमाश वही से पीछे लगे थे वही अब पुलिस की टीमों को छापेमारी में लगा दिया गाया है।
15th July, 2016