कानपुर:-
कानपुर में महाराजपुर के चांदनपुर गांव में एक भैंस के बोरवेल मे गिरने पर कुछ लोग उसे बचाने के लिए आगे बढ़े लेकिन उसे बोरवेल से निकालते वक़्त अचानक मिट्टी में नमी होने के कारण 5 लोग धंस गए जिससे 2 लोगो की मौत हो गई और 3 तीन लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया।
कानपुर पुलिस के एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि चांदनपुर के अवधेश यादव के खेत में ट्यूबवेल के 30 फुट गहरे गड्ढे में देर रात उनकी भैंस गिर गई। अवधेश अपने साथी पुतान के साथ गड्ढे में घुसकर भैंस को रस्सी से उपर खिंचवाने का प्रयास कर रहा था। तभी अचानक मिट्टी सरक गई और उपर खड़े तीनों व्यक्ति तथा गड्ढे के अंदर गिर गए ।
5 लोग गड्ढे में मिटटी के नीचे दब गए --
- पुलिस को सूचना दी गई जिसने एनडीआरएफ के साथ मिलकर राहत अभियान चलाया और जेसीबी मशीन की मदद से गड्ढे की मिट्टी निकाली गई।
- देर रात तक प्रताप, अभिमन्यु और सूरज को निकाल लिया गया और तत्काल अस्पताल ले जाया गया। तीनों गंभीर रूप से घायल थे।
- एसएसपी ने बताया कि बारिश के बाद भी सारी रात राहत और बचाव कार्य जारी रहा और आज सुबह अवधेश और पुतान को जब गड्ढे में गिरी मिट्टी के नीचे से निकाला गया तो दोनों की मौत हो चुकी थी।
- पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही कानपुर पुलिस इस मामले की जांच मे लगी है।
कानपुर में महाराजपुर के चांदनपुर गांव में एक भैंस के बोरवेल मे गिरने पर कुछ लोग उसे बचाने के लिए आगे बढ़े लेकिन उसे बोरवेल से निकालते वक़्त अचानक मिट्टी में नमी होने के कारण 5 लोग धंस गए जिससे 2 लोगो की मौत हो गई और 3 तीन लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया।
15th July, 2016