लखनऊ
:-
नवाबों का शहर कहा जाने वाला लखनऊ इन दिनों क्राइम कैप्टिल बन चुका है। लखनऊ में लूट,मारपीट,मर्डर जैसी घटनाओं का होना आम बात हो गया है। पुलिस की लाखों कोशिशों के बावजूद भी अपराधों की संख्या थमने का नाम नही ले रही है और साथ ही लखनऊ शहर में बदमाश भी बेखोफ़ घूम रहे है, और लूट की वरदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसी ही एक औऱ लूट की वारदात सामने आई है। शुक्रवार की रात को हसनगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों ने टैंट व्यापारी की दुकान में घुसकर 50 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। इस घटना के बाद एक बार फिर पुलिस की लापरवाही सामनें आई है। इस वारदात की सूचना हुसैन ने पुलिस को दि लेकिन राजधानी की हाईटेक कही जानें वाली पुलिस सूचना के घंटो बाद तक नादारद रही.
वारदात
:-
- जानकारी के अनुसार हसनगंज इलाके में मुमताज़ हुसैन की मॉडर्न टैंट हाउस की दुकान है।
- शुक्रवार देर शाम हुसैन अपनी दुकान पर काम कर रहे थे।
- तभी अचानक आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश उनकी दुकान में घुस आए।
- बदमाशों ने हुसैन और उसके कारीगर के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
- मारपीट के बाद बदमाश दुकान में रखे 50 हजार रुपये लेकर फरार हो गये।
हुसैन के मुताबिक
--
- हुसैन के मुताबिक उसने 100 नंबर पर पुलिस को वारदात की जानकारी दी।
- लेकिन राजधानी की हाईटेक कहीं जाने वाली पुलिस सूचना के घंटों बाद तक नदारद दिखी।
- बहरहाल, पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज इस वारदात की जांच शुरू कर दी है।
क्लिक करे-- मुरादाबाद में महिला कैदी ने लगाया बलात्कार का आरोप
:-
नवाबों का शहर कहा जाने वाला लखनऊ इन दिनों क्राइम कैप्टिल बन चुका है। लखनऊ में लूट,मारपीट,मर्डर जैसी घटनाओं का होना आम बात हो गया है। पुलिस की लाखों कोशिशों के बावजूद भी अपराधों की संख्या थमने का नाम नही ले रही है और साथ ही लखनऊ शहर में बदमाश भी बेखोफ़ घूम रहे है, और लूट की वरदातों को अंजाम दे रहे है। ऐसी ही एक औऱ लूट की वारदात सामने आई है। शुक्रवार की रात को हसनगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों ने टैंट व्यापारी की दुकान में घुसकर 50 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए। इस घटना के बाद एक बार फिर पुलिस की लापरवाही सामनें आई है। इस वारदात की सूचना हुसैन ने पुलिस को दि लेकिन राजधानी की हाईटेक कही जानें वाली पुलिस सूचना के घंटो बाद तक नादारद रही.
:-
16th July, 2016