इटौंजा:
इटौंजा के निगोहां में चोरी की कार छोड़कर भागे लुटेरों का पुलिस अभी तक कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है। वहीं शुक्रवार की रात को बेखौफ बदमशों ने मोहनलालगंज में ट्रक चालक की हत्या कर ट्रक लूटकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक इनोवा सवार बदमाशों ने ट्रक मालिक व चालक को नशीला इंजेक्शन लगाकर बंधक बनाया और 29 हजार रुपये के साथ ही 26 लाख का प्लास्टिक का दाना लूट कर नौ दो ग्यारह हो गए। ट्रक शनिवार की सुबह इटौंजा में मिलने के बाद चालक की हत्या और लूट का खुलासा हुआ। इटौंजा थाने में पूरे मामले की एफ़.आई.आर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
वारदात
--
- शामली के मगरौला बिंझाना के रहने वाले सतपाल सिंह ट्रक (आर 45 ए 5205) चलवाते हैं।
- करनाल निवासी गुरुनाम सिंह ट्रक चलाता और सतपाल बतौर हेल्पर साथ रहता है।
- सतपाल के अनुसार हरियाणा के करनाल से प्लास्टिक का दाना लादकर गुरुनाम के साथ बनारस के लिए निकले थे और वह शुक्रवार रात करीब 12 बजे मोहनलालगंज पहुंचे।
- इसी दौरान एक इनोवा ने ओवरटेक किया और ट्रक के सामने रुक गई।
- गाड़ी से पांच युवक उतरे और कुछ समझने से पहले असलहे तान दिया।
- ट्रक में चढ़ने के साथ एक ने स्टेयरिंग पर कब्जा जमाया और बाकियों ने चालक समेत उन्हें नशे का इंजेक्शन लगा दिया।
- जिसके बाद शनिवार सुबह करीब आठ बजे ग्रामीणों ने इटौंजा इलाके में महोना के पास बीच रोड पर ट्रक खड़ा देख पुलिस को सूचना दी।
- मौके पर पहुंची पुलिस के ट्रक खंगलाने पर सतपाल बेसुध मिले जबकि गुरुनाम की मौत हो चुकी थी।
- होश में आने पर सतपाल ने बताया कि ट्रक में 26 लाख की कीमत का प्लास्टिक का दाना लदा था, इसके अलावा 29 हजार रुपये थे।
- बदमाश प्लास्टिक दाना, रुपये व दोनों के मोबाइल फोन लूट ले गए।
- ट्रक चालक की हत्या कर लूटपाट का पता चलते ही एएसपी ग्रामीण प्रताप गोपेन्द्र और सीओ ममता कुरील फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
- गुरुनाम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी गई है।
इटौंजा:
इटौंजा के निगोहां में चोरी की कार छोड़कर भागे लुटेरों का पुलिस अभी तक कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है। वहीं शुक्रवार की रात को बेखौफ बदमशों ने मोहनलालगंज में ट्रक चालक की हत्या कर ट्रक लूटकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक इनोवा सवार बदमाशों ने ट्रक मालिक व चालक को नशीला इंजेक्शन लगाकर बंधक बनाया और 29 हजार रुपये के साथ ही 26 लाख का प्लास्टिक का दाना लूट कर नौ दो ग्यारह हो गए। ट्रक शनिवार की सुबह इटौंजा में मिलने के बाद चालक की हत्या और लूट का खुलासा हुआ। इटौंजा थाने में पूरे मामले की एफ़.आई.आर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
इटौंजा के निगोहां में चोरी की कार छोड़कर भागे लुटेरों का पुलिस अभी तक कोई भी सुराग नहीं लगा पाई है। वहीं शुक्रवार की रात को बेखौफ बदमशों ने मोहनलालगंज में ट्रक चालक की हत्या कर ट्रक लूटकर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक इनोवा सवार बदमाशों ने ट्रक मालिक व चालक को नशीला इंजेक्शन लगाकर बंधक बनाया और 29 हजार रुपये के साथ ही 26 लाख का प्लास्टिक का दाना लूट कर नौ दो ग्यारह हो गए। ट्रक शनिवार की सुबह इटौंजा में मिलने के बाद चालक की हत्या और लूट का खुलासा हुआ। इटौंजा थाने में पूरे मामले की एफ़.आई.आर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
वारदात
--
--
- शामली के मगरौला बिंझाना के रहने वाले सतपाल सिंह ट्रक (आर 45 ए 5205) चलवाते हैं।
- करनाल निवासी गुरुनाम सिंह ट्रक चलाता और सतपाल बतौर हेल्पर साथ रहता है।
- सतपाल के अनुसार हरियाणा के करनाल से प्लास्टिक का दाना लादकर गुरुनाम के साथ बनारस के लिए निकले थे और वह शुक्रवार रात करीब 12 बजे मोहनलालगंज पहुंचे।
- इसी दौरान एक इनोवा ने ओवरटेक किया और ट्रक के सामने रुक गई।
- गाड़ी से पांच युवक उतरे और कुछ समझने से पहले असलहे तान दिया।
- ट्रक में चढ़ने के साथ एक ने स्टेयरिंग पर कब्जा जमाया और बाकियों ने चालक समेत उन्हें नशे का इंजेक्शन लगा दिया।
- जिसके बाद शनिवार सुबह करीब आठ बजे ग्रामीणों ने इटौंजा इलाके में महोना के पास बीच रोड पर ट्रक खड़ा देख पुलिस को सूचना दी।
- मौके पर पहुंची पुलिस के ट्रक खंगलाने पर सतपाल बेसुध मिले जबकि गुरुनाम की मौत हो चुकी थी।
- होश में आने पर सतपाल ने बताया कि ट्रक में 26 लाख की कीमत का प्लास्टिक का दाना लदा था, इसके अलावा 29 हजार रुपये थे।
- बदमाश प्लास्टिक दाना, रुपये व दोनों के मोबाइल फोन लूट ले गए।
- ट्रक चालक की हत्या कर लूटपाट का पता चलते ही एएसपी ग्रामीण प्रताप गोपेन्द्र और सीओ ममता कुरील फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
- गुरुनाम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही छानबीन शुरू कर दी गई है।
17th July, 2016