लखनऊ
--
उत्तर प्रदेश में आगामी 2017 के विधानसभा चुनाव को लेकर जहाँ एक तरफ सियासी पारा अपनी चरम सीमा पर चढ़ रहा है, और सभी राजनैतिक पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा दम-खम लगा रही है। वही काँग्रेस ने 2017 के चुनाव के मद्देनजर कई बड़े बदलाव किए है। पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर व मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने आज लखनऊ की सड़को पर रोड शो कर अपनी पार्टी का शक्ति प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओ मे नया जोश भरा।
शीला ने कहा--
- यूपी काँग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर,मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित रविवार को लखनऊ पहुंचे।
- काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने अमौसी एयरपोर्ट पर दोनों का भव्य स्वागत किया।
- शीला दीक्षित ने पार्टी कार्यालय में पहुंच कर कहा की यहां के लोगो का उत्साह औऱ उपस्थिति को देखते हुए हमें ये विश्वास है की हमारा सपना सच हो जाएगा।
- मैं यूपी के हर जिले का दौरा करुंगी साथ ही शीला दीक्षित ने कहा कि यूपी में भेदभाव खत्म करके आगे बढाना है अन्य सभी पार्टीयो ने सिर्फ ठगा है और यूपी में केवल कांग्रेस के समय ही विकास हुआ है।
शुरुआत अच्छी नही
--
- जहाँ एक तरफ शीला व राज बब्बर का भव्य स्वागत हुआ तो वही रोड शो की शुरुआत अच्छी नहीं रही, रोड शो के दौरान जिस मंच पर शीला दीक्षित सवार थी वह मंच टूट गया।
- इस हादसे में शीला दीक्षित को मामूली सी चोटे आयी। राज बब्बर भी कई बार कार से लड़खड़ाते नजर आए। उन्हें वहाँ मौजूद बाउंसरो नें संभाला।
एयरपोर्ट से लेकर कांग्रेस कार्यालय तक रोड शो
--
- नेताओं का काफिला एयरपोर्ट से चलकर कृष्णानगर,अवध चौराहा,पकरी का पुल,मजार चौराहा,कैलाश पुरी मोड़,मेजर यदुनाथ चौराहा,लोको पुलिस चौकी चौराहा से घूमते हुए छत्ते वाले पुल के नीचे से निकला।
- केकेसी कालेज, पीसीएफ बिल्डिंग, छितवापुर चौकी, राणा प्रताप चौराहा, बर्लिंग्टन चौराहा, रायल होटल चौराहे से विधानसभा के सामने होते हुए काँग्रेस कार्यालय पहुंचा।
हजारों की संख्या में समर्थक
--
- कई अरसे बाद लखनऊ में कांग्रेसियों की तादात और उत्साह देखने को मिला जब एयरपोर्ट पर हजारों की संख्या में कांग्रेस समर्थक इनके स्वागत के लिए पंहुचे.
- काँग्रेस कार्यकर्ताओ की संख्या इतनी ज्यादा थी की बैठने को कुर्सियो भी कम पद गयी।
- काँग्रेस कार्यालय के बाहर सुबह से ही गाड़ियों का तांता लगा हुआ था।
- पूरे प्रदेश से लगभग सभी संगठनो के अध्यछ व कार्यकरता इस प्रोग्राम में पहुंचे।
क्लिक करे-- राज बब्बर तो सपा के ही आंगन के पौधे हैं: अमर सिंह
लखनऊ
--
उत्तर प्रदेश में आगामी 2017 के विधानसभा चुनाव को लेकर जहाँ एक तरफ सियासी पारा अपनी चरम सीमा पर चढ़ रहा है, और सभी राजनैतिक पार्टियां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा दम-खम लगा रही है। वही काँग्रेस ने 2017 के चुनाव के मद्देनजर कई बड़े बदलाव किए है। पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर व मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार शीला दीक्षित ने आज लखनऊ की सड़को पर रोड शो कर अपनी पार्टी का शक्ति प्रदर्शन कर कार्यकर्ताओ मे नया जोश भरा।
शीला ने कहा--
17th July, 2016