यूरीड मीडिया ब्यूरो
--
मेरठ के बुढ़ाना से बसपा प्रत्याशी मोहम्मद आरिफ जौला जोकि पिछले पाँच दिनों से लापता थे उन्हे दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया। 16 जुलाई को मोहम्म्द आरिफ के खिलाफ पुलिस ने अपहरण की झूठी साजिश रचने का मामला दर्ज कर लिया है। आरिफ के अनूसार वह काम से परेशान होकर किसी को बिना बताए मनाली घूमने चला गया था। आरिफ की इस हरकत का पता लगते ही बसपा मुखिया मायावती ने आरिफ को पार्टी से निकाला इसके साथ ही बुढ़ाना से दूसरे कैंडिडेट को टिकट देने का ऐलान भी कर दिया।
10 लाख रुपये लेकर निकला था आरिफ
--
मेरठ पुलिस के आला अधिकारियों सहित लगभग 250 पुलिसकर्मी, डॉग स्क्वायड और ड्रोन कैमरों को भी आरिफ को ढूंढने के लिए लगाया गया था। आरिफ दिल्ली से करीब 10 लाख रुपए लेकर निकला था। जिस वजह से परिवार को अपहरण का डर सता रहा था।
क्या था पूरा प्रकरण
...
- आरिफ 12 जुलाई को दस लाख रूपये लेकर दिल्ली से मुजफ्फरनगर जाने के लिए निकला था, मगर मेरठ में लापता हो गया
- तलाश करने पर जौला की गाड़ी मेरठ में पाई गई।
- आरिफ अपनी गाड़ी मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके मे बसे डाबका गांव के पास खड़ी कर, टेम्पों से कुछ दूर तक गए।
- उसके बाद आरिफ दिल्ली से मनाली पहुंच गया।
- जब आरिफ के गायब होने की ख़बरें मीडिया में आने लगी तो आज सुबह पानीपत होते हुए दिल्ली पहुंच गया।
- दिल्ली पुलिस ने आज सुबह आरिफ जौला को पुलिस ने बरामद कर लिया।
- बसपा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि मोहम्मद आरिफ का टिकट काटने के साथ ही उन्हे पार्टी से भी निष्काषित कर दिया गया है।
परिजनों व समर्थक ने किया था रोड जाम
--
- उनके परिजनों और समर्थकों ने आरिफ के अपहरण को लेकर सड़क जाम आंदोलन भी किया था।
- पुलिस प्रशासन का कहना है कि पुलिस को परेशान करने वालो पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा, और जांच में सही पाया गया तो पुलिस कार्यवाही भी करेगी।
- बसपा प्रत्याशी मोहम्मद आरिफ का कहना है कि पुलिस और जनता परेशान रही उसके लिए मै माफी मांगता हूँ,पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है।
क्लिक करे-- उत्तर प्रदेश में केवल कांग्रेस के समय मेंं हुआ विकास कार्य : शीला दीक्षित
--
मेरठ के बुढ़ाना से बसपा प्रत्याशी मोहम्मद आरिफ जौला जोकि पिछले पाँच दिनों से लापता थे उन्हे दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया। 16 जुलाई को मोहम्म्द आरिफ के खिलाफ पुलिस ने अपहरण की झूठी साजिश रचने का मामला दर्ज कर लिया है। आरिफ के अनूसार वह काम से परेशान होकर किसी को बिना बताए मनाली घूमने चला गया था। आरिफ की इस हरकत का पता लगते ही बसपा मुखिया मायावती ने आरिफ को पार्टी से निकाला इसके साथ ही बुढ़ाना से दूसरे कैंडिडेट को टिकट देने का ऐलान भी कर दिया।
10 लाख रुपये लेकर निकला था आरिफ
--
मेरठ पुलिस के आला अधिकारियों सहित लगभग 250 पुलिसकर्मी, डॉग स्क्वायड और ड्रोन कैमरों को भी आरिफ को ढूंढने के लिए लगाया गया था। आरिफ दिल्ली से करीब 10 लाख रुपए लेकर निकला था। जिस वजह से परिवार को अपहरण का डर सता रहा था।
क्या था पूरा प्रकरण
...
17th July, 2016