लखनऊ
:-
लखनऊ में गोमती नगर के विनीतखंड-3 में कल देर रात पार्क पर कब्जे को लेखर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ तो वही थाने पहुंचकर दोनों पक्षों ने समझोता करने के बजाए थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की जिसके बाद पुलिस ने माहौल बिगड़ते देख लाठीचार्ज करके बिगड़ते माहौल को ठीक कराया। जिसके बाद दोनों पक्ष खदेड़े गए और घरो पर पथराओ करने लगे। इन लोगों ने पार्क के पास पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर ही ऐहतियातन बरकते हुए पीएसी बल को तैनात कर दी है। मामला बढ़ने पर डीआईजी आरके एस राठौर, एएसपी टीजी जयप्रकाश समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।
क्या थी घटना
--
- गोमतीनगर थाने में विनीतखंड-3 में रहने वाले दोनों पक्ष के लोग रविवार की रात को समझौता करने आए थे।
- थाना परिसर और बाहर सैकड़ों लोग इकट्ठा थे। तभी थाने के बाहर कुछ लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
- नारेबाजी से अफरातफरी मच गई और रोड जाम हो गई।
- पुलिस के समझाने पर हंगामा करने वाले उग्र हो गए और पथराव शुरू कर दिया।
- उसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजकर हंगामा करने वालों को खदेड़ा।
- लाठीचार्ज होने पर हंगामा करने वाले चारों तरफ भागे और थाने, पुलिस व घरों पर पथराव किया।
- मामला बढ़ने पर डीआईजी आरके एस राठौर, एएसपी टीजी जयप्रकाश समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
- डीआईजी का कहना है कि हालात नियंत्रण में हैं। बवाल करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है।
क्यूँ हुआ बवाल
--
- विनीतखंड-3 के प्रज्ञा पार्क में 29 जून को एक पक्ष के कुछ लोग धार्मिक पाठ कर रहे थे।
- दूसरे पक्ष के खुद को सपा नेता बताने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर ने लोगों को एकत्र कर आपत्ति की तो प्रशासन ने पाठ बंद करवा दिया था।
- उसके बाद उसी पार्क में प्रशासन की अनुमित से दूसरे पक्ष ने धार्मिक कार्यकरम आयोजन करवाया था।
- इसी को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी।
- पुलिस व प्रशासन के अफसरों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवा दिया था।
- पार्क में किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन पर पाबंदी लगा दी गई थी।
क्लिक करे-- नशे में धुत सिपाही नें कहा अबकी बार मायावती सरकार
लखनऊ
:-
लखनऊ में गोमती नगर के विनीतखंड-3 में कल देर रात पार्क पर कब्जे को लेखर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ तो वही थाने पहुंचकर दोनों पक्षों ने समझोता करने के बजाए थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की जिसके बाद पुलिस ने माहौल बिगड़ते देख लाठीचार्ज करके बिगड़ते माहौल को ठीक कराया। जिसके बाद दोनों पक्ष खदेड़े गए और घरो पर पथराओ करने लगे। इन लोगों ने पार्क के पास पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर ही ऐहतियातन बरकते हुए पीएसी बल को तैनात कर दी है। मामला बढ़ने पर डीआईजी आरके एस राठौर, एएसपी टीजी जयप्रकाश समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।
:-
लखनऊ में गोमती नगर के विनीतखंड-3 में कल देर रात पार्क पर कब्जे को लेखर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ तो वही थाने पहुंचकर दोनों पक्षों ने समझोता करने के बजाए थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की जिसके बाद पुलिस ने माहौल बिगड़ते देख लाठीचार्ज करके बिगड़ते माहौल को ठीक कराया। जिसके बाद दोनों पक्ष खदेड़े गए और घरो पर पथराओ करने लगे। इन लोगों ने पार्क के पास पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर ही ऐहतियातन बरकते हुए पीएसी बल को तैनात कर दी है। मामला बढ़ने पर डीआईजी आरके एस राठौर, एएसपी टीजी जयप्रकाश समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।
क्या थी घटना
--
--
- गोमतीनगर थाने में विनीतखंड-3 में रहने वाले दोनों पक्ष के लोग रविवार की रात को समझौता करने आए थे।
- थाना परिसर और बाहर सैकड़ों लोग इकट्ठा थे। तभी थाने के बाहर कुछ लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
- नारेबाजी से अफरातफरी मच गई और रोड जाम हो गई।
- पुलिस के समझाने पर हंगामा करने वाले उग्र हो गए और पथराव शुरू कर दिया।
- उसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजकर हंगामा करने वालों को खदेड़ा।
- लाठीचार्ज होने पर हंगामा करने वाले चारों तरफ भागे और थाने, पुलिस व घरों पर पथराव किया।
- मामला बढ़ने पर डीआईजी आरके एस राठौर, एएसपी टीजी जयप्रकाश समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
- डीआईजी का कहना है कि हालात नियंत्रण में हैं। बवाल करने वालों को चिह्नित किया जा रहा है।
क्यूँ हुआ बवाल
--
- विनीतखंड-3 के प्रज्ञा पार्क में 29 जून को एक पक्ष के कुछ लोग धार्मिक पाठ कर रहे थे।
- दूसरे पक्ष के खुद को सपा नेता बताने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर ने लोगों को एकत्र कर आपत्ति की तो प्रशासन ने पाठ बंद करवा दिया था।
- उसके बाद उसी पार्क में प्रशासन की अनुमित से दूसरे पक्ष ने धार्मिक कार्यकरम आयोजन करवाया था।
- इसी को लेकर दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी।
- पुलिस व प्रशासन के अफसरों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवा दिया था।
- पार्क में किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन पर पाबंदी लगा दी गई थी।
क्लिक करे-- नशे में धुत सिपाही नें कहा अबकी बार मायावती सरकार
18th July, 2016