आगरा
:-
ताज की नागरी आगरा में साइबर सेल ने एक गिरोह का पर्दाफ़ाश कर चार लोगो को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह पसंदीदा पार्टनर को दिलाने के चक्कर में लोगो को अपने जाल में फसाता था । सूचना के मुताबिक इन शातिरों ने हरिद्वार के एक रिटायर सिपाही को शादी के सुनहरों सपनों को दिखाकर उनसे हजारों रूपय एठें । यहीं नही इन लोगों
ने लड़की की फोटो को तो उपलब्ध करा दिया, लेकिन जब उसके परिजनो से मिलने की बारी आई तो वह तोलमटोल करने लगे जिसके बाद सिपाही ने खुद इस वेबसाइट का पता लगाया और साइबर सेल की मदद से इस गिरोह का पर्दाफाश किया । आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
घटना-
- हरिद्वार निवासी सेवानिवृत्त सिपाही रामचरन ने शादी के लिए माई पार्टनर इंडिया डॉट कॉम पर संपर्क किया।
- साइट की ओर से रजिस्ट्रेशन के रूप में एक हजार रुपये मांगे और
कहा गया कि रजिस्ट्रेशन के बाद युवतियों की तस्वीरें दिखाई जाएंगी।
- वेबसाइट चलाने वाले शातिरों ने सिपाही से धीरे-धीरे कई हजार रुपये अपने खाते में जमा कराया।
- बदले में लड़कियों के फोटो को उपलब्ध करा दिया, लेकिन उनके परिजनों से संपर्क की बात कहने पर वे टालमटोल करते रहे।
- इसके बाद सिपाही ने खुद ही भागदौड़ कर वेबसाइट का पता खोज निकाला, जो कि खंदारी में व्हाइट हाउस अपार्टमेंट के फ्लैट में चल रहा था।
- इसके बाद इसकी शिकायत साइबर सेल में की।
- साइबर सेल ने गिरोह की वेबसाइट तथा खातों की जांच की तो उसमें जमा होने वाली रकम झारखंड के बैंकों में भेजने का पता चला।
- पुलिस ने खंदारी क्षेत्र में रहने वाले चारों आरोपियों राजकुमार साहू, अमित खांडेकर,अभिजीत वैश्य निवासी छत्तीसगढ़ और प्रदीप द्विवेदी निवासी रायगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है।
:-
ताज की नागरी आगरा में साइबर सेल ने एक गिरोह का पर्दाफ़ाश कर चार लोगो को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह पसंदीदा पार्टनर को दिलाने के चक्कर में लोगो को अपने जाल में फसाता था । सूचना के मुताबिक इन शातिरों ने हरिद्वार के एक रिटायर सिपाही को शादी के सुनहरों सपनों को दिखाकर उनसे हजारों रूपय एठें । यहीं नही इन लोगों
ने लड़की की फोटो को तो उपलब्ध करा दिया, लेकिन जब उसके परिजनो से मिलने की बारी आई तो वह तोलमटोल करने लगे जिसके बाद सिपाही ने खुद इस वेबसाइट का पता लगाया और साइबर सेल की मदद से इस गिरोह का पर्दाफाश किया । आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
कहा गया कि रजिस्ट्रेशन के बाद युवतियों की तस्वीरें दिखाई जाएंगी।
20th July, 2016