नई दिल्ली
:-
जब आपके शौक बड़े हो तो उन बड़े शौक को पूरा करने के लिए आपको एक बड़े पैमाने पर सोचना पड़ता है। लेकिन जब किसी का शौक हो 16 गर्लफ्रेंड रखने का हो तो वाकई या एक बड़ा शौक है, अभी तक आपने लाखो चोर देखे होंगे लेकिन ऐसा चोर कम ही देखने को मिलता है जो अपनी 16 गर्लफ्रेंड के खर्चे को पूरा करने के लिए चोरी करता हो ।
जाहिर है ये बेहद खर्चीला शौक भी होगा और वह इन बड़े खर्चो को पूरा करने के लिए एक बड़ा हाथ मारने का फैसला करता है।
यह मामल है हरियाणा के हिसार से करीब दस साल पहले दिल्ली में कदम रखनेवाले रॉबिन उर्फ राहुल का जो दिल्ली के नोएडा के सबसे पॉश इलाकों में से एक सेक्टर 17 ए में एक ऑडी कार घूमती है वही सिर में बाल न होने के कारण सिर पर विग लगाकर चोरी करता है। जानकारी के मुताबिक वह सीसीटीवी कैमरे और पुलिसवालों को इसी विग से धोखा भी देने लगा और लोग उसे अलग अलग चेहरे से जानते थे।
कैसे बान करोड़पति--
- जब यह शातिर चोर पकड़ा गया तो उसके पास से सिर्फ़ ऑडी, बीएमडब्ल्यू और फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियां बरामद हुई और उसने यह बाते की वह चोरी अपने शौक को पूरा करने के लिए करता है यानि 16 गर्लफ्रेंडों के खर्चो को पूरा करने के लिए ।
- ऑडी में घूम कर तमाम तरह की हाई एंड कारें चुरा-चुरा कर दिल्ली एनसीआर की पुलिस की नाक में दम करने वाले इस शातिर चोर की ख़बर पश्चिमी दिल्ली पुलिस की एंटी ऑटो थेप्ट स्क्वायड को लग गई और वो धर लिया गया।
फिल्मी अंदाज में करता था चोरी--
- पुलिस ने बताया की यह शातिर चोर 12वीं तक पढ़ा है।
- उसने पढ़ाई के बाद छोटी-मोटी नौकरियां भी की, लेकिन उसी चाहत थी कुछ बड़ा करने की औए उसने इसी चाहत को पूरा करने के लिए छोटी नौकरी छोड़ दिया।
- वह फिल्मे देख कर चोरी का आइडिया चुराया था।
- उसने बताया कि वह अकेला ही नही है बल्कि उसके साथ पूरा का पूरा गैंग है।
- वह 30 से ज़्यादा आलीशान गाड़ियां चुरा चुका है और वो भी बाकायदा ऑर्डर लेकर.
- पुलिस उसकी चोरी का तरीका बिल्कुल हट कर था.
- रॉबिन ने इस तरह बहुत सी कारें चुराईं.
- वह इन कारों को आगे बेच देता था.
- पुलिस को अपने सूत्रों की बदौलत उसके ठिकाने का पता चल गया।
- पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।
नई दिल्ली
:-
जब आपके शौक बड़े हो तो उन बड़े शौक को पूरा करने के लिए आपको एक बड़े पैमाने पर सोचना पड़ता है। लेकिन जब किसी का शौक हो 16 गर्लफ्रेंड रखने का हो तो वाकई या एक बड़ा शौक है, अभी तक आपने लाखो चोर देखे होंगे लेकिन ऐसा चोर कम ही देखने को मिलता है जो अपनी 16 गर्लफ्रेंड के खर्चे को पूरा करने के लिए चोरी करता हो ।
जाहिर है ये बेहद खर्चीला शौक भी होगा और वह इन बड़े खर्चो को पूरा करने के लिए एक बड़ा हाथ मारने का फैसला करता है।
यह मामल है हरियाणा के हिसार से करीब दस साल पहले दिल्ली में कदम रखनेवाले रॉबिन उर्फ राहुल का जो दिल्ली के नोएडा के सबसे पॉश इलाकों में से एक सेक्टर 17 ए में एक ऑडी कार घूमती है वही सिर में बाल न होने के कारण सिर पर विग लगाकर चोरी करता है। जानकारी के मुताबिक वह सीसीटीवी कैमरे और पुलिसवालों को इसी विग से धोखा भी देने लगा और लोग उसे अलग अलग चेहरे से जानते थे।
कैसे बान करोड़पति--
- जब यह शातिर चोर पकड़ा गया तो उसके पास से सिर्फ़ ऑडी, बीएमडब्ल्यू और फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियां बरामद हुई और उसने यह बाते की वह चोरी अपने शौक को पूरा करने के लिए करता है यानि 16 गर्लफ्रेंडों के खर्चो को पूरा करने के लिए ।
- ऑडी में घूम कर तमाम तरह की हाई एंड कारें चुरा-चुरा कर दिल्ली एनसीआर की पुलिस की नाक में दम करने वाले इस शातिर चोर की ख़बर पश्चिमी दिल्ली पुलिस की एंटी ऑटो थेप्ट स्क्वायड को लग गई और वो धर लिया गया।
फिल्मी अंदाज में करता था चोरी--
- पुलिस ने बताया की यह शातिर चोर 12वीं तक पढ़ा है।
- उसने पढ़ाई के बाद छोटी-मोटी नौकरियां भी की, लेकिन उसी चाहत थी कुछ बड़ा करने की औए उसने इसी चाहत को पूरा करने के लिए छोटी नौकरी छोड़ दिया।
- वह फिल्मे देख कर चोरी का आइडिया चुराया था।
- उसने बताया कि वह अकेला ही नही है बल्कि उसके साथ पूरा का पूरा गैंग है।
- वह 30 से ज़्यादा आलीशान गाड़ियां चुरा चुका है और वो भी बाकायदा ऑर्डर लेकर.
- पुलिस उसकी चोरी का तरीका बिल्कुल हट कर था.
- रॉबिन ने इस तरह बहुत सी कारें चुराईं.
- वह इन कारों को आगे बेच देता था.
- पुलिस को अपने सूत्रों की बदौलत उसके ठिकाने का पता चल गया।
- पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।