यूरिड मीडिया ब्यूरो
--
शनिवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सुसाइड ब्लास्ट हुए। दरअसल ये उस समय हुआ जब हजारा शियाओं के एक विशाल प्रदर्शन चल रहा था तभी इस प्रर्दशन के दौरान हुए दो बम धमाकों में कम से कम 80 लोग मारे गए और 231 अन्य घायल हो गये। प्राथमिक सूचना के आधार पर हमला तीन आत्मघाती हमलावरों ने किया, तीसरे हमलावर को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि घायलों के कारण शहर के अस्पतालों में जगह नहीं है। रक्त की कमी की खबरें मिल रही हैं और सोशल मीडिया पर रक्तदान करने की अपील की जा रही है।
प्रर्दशन के दौरान हुआ हमला
--
शिया-सुन्नी सौहार्द के लिए मशहूर इस देश में पंथिक कलह के बीज बोने के इरादे से ये धमाके उस समय किये गये जब बड़ी संख्या में हजारा शिया समुदाय के लोग करोड़ों डॉलर की लागत से बिछायी जा रही बिजली की लाइन को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।
गृहमंत्रालय ने कहा
--
- गृहमंत्रालय ने एक बयान में कहा, हमले में 80 लोग शहीद हुए हैं और 231 अन्य घायल हुए हैं।
- बयान में कहा गया है, प्राथमिक सूचना के आधार पर हमला तीन आत्मघाती हमलावरों ने किया, तीसरे हमलावर को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
- अधिकारियों ने बताया कि घायलों के कारण शहर के अस्पतालों में जगह नहीं है।
- रक्त की कमी की खबरें मिल रही हैं और सोशल मीडिया पर रक्तदान करने की अपील की जा रही है।
आतंकवादी संगठन तालिबान ने किया इनकार
--
- आईएस से कहीं ज्यादा मजबूत आतंकवादी संगठन तालिबान ने इस हमले में कोई भी हाथ होने से इनकार किया है।
- इस्लामिक स्टेट ने उससे जुड़ी संवाद समिति अमाक पर बयान जारी कर हमलों की जिम्मेदारी ली है और इसे शियाओं पर हमला बताया है।
- अमाक ने लिखा है, काबुल में शियाओं की भीड़ में इस्लामिक स्टेट के दो लड़ाकों ने अपने विस्फोट बेल्ट में धमाका किया।
राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा
--
- राष्ट्रपति अशरफ गनी ने एक बयान जारी कर धमाके की निंदा की।
- उन्होंने कहा कि वह नरसंहार से बहुत दुखी हैं और मरने वालों में सुरक्षा बलों के कर्मी भी शामिल हैं।
- राष्ट्रपति भवन ने कहा, शांतिपूर्ण प्रदर्शन अफगानिस्तान के हर नागरिक का अधिकार है लेकिन आतकंवादी उस प्रदर्शन में घुसे और विस्फोट किए, जिनमें सुरक्षा बलों सहित बड़ी संख्या में नागरिक शहीद और घायल हुए।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक
--
- अमाक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, ''इस्लामिक स्टेट के दो फाइटर्स ने हमला किया है।''
- इस इलाके में इस समुदाय के लोगों की तादाद 9% है।
क्लिक करे-- कश्मीर बनेगा पाकिस्तान: नवाज शरीफ
24th July, 2016