इन दिनों किस का चलन काफी ज़ोर शोर से है, ऐसे में कोई भी कहीं पर भी अपने साथी को किस कर लेता है। लेकिन एक स्टडी में सामने आया है एक चौंकाने वाला सच। जी हाँ, स्टडी में एक ऐसा वायरस सामने आया है जो महिलाओं को मां बनने से रोकता है और इस वायरस का नाम है ''एचएचवी 6 ए''। बता दें कि, ये वायरस लार के जरिए महिलाओं के अंदर प्रवेश करता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि kiss के दौरान ये वायरस बॉडी में जा सकता है और महिलाओं को इनफर्टाइल बना सकता है।
- यह रिसर्च इटली की यूनिवर्सिटी ऑफ फेरारा में हुई।
- रिसर्च के अनुसार यह गर्भाशय की प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर कर एग को फर्टीलाइज होने से रोकता है।
- वायरस गर्भाशय की प्रतिरक्षा कोशिकाओं को सक्रिय करके साइटोकींस रसायन का उत्पादन करता है।
- इसके ज्यादा स्रावित होने से एग फर्टीलाइज होने में बाधा पहुंचती है।
- गौरतलब है कि स्टडी में शामिल बांझपन की समस्या से ग्रसित महिलाएं वायरस से संक्रमित थीं।
- जानकारी के लिए बता दें कि ये वायरस लार के माध्यम से फैलता है।
- वैज्ञानिकों का कहना है कि इस वायरस का संक्रमण दूर कर बांझपन खत्म किया जा सकता है।
- इसमें 36 बांझपन से ग्रस्त महिलाओं के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 30 को 'एचएचवी 6 ए' से ग्रसित पाया गया।
- वैज्ञानिकों को कहना है कि महिलाओं में बांझपन के कई मामले के लिए जिम्मेदार वायरस का इलाज किया जा सकता है।
- 'एचएचवी-6 ए' चिकन पॉक्स के बग जैसा होता है, जो थूक से फैलता है।
- स्टडी में सामने आया कि जो मां बन चुकी थीं महिलाएं उनमें इस तरह का संक्रमण नहीं पाया गया।
क्लिक करे-- तो इस तरह से गर्लफ्रेंड होती है वो सब करने को तैयार
24th July, 2016