लखनऊ:-
लखनऊ शहर में एक सिरफिरे पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर सोशल मीडिया का दुरुपयोग करते हुए अपनी ही पत्नी का फेसबुक पर अश्लील पेज बना डाला। जिसके बाद इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सिरफिरे पति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि लखनऊ में प्रेमिका की गिरफ्त में एक युवक ऐसा आया कि उसने पत्नी से अलग होने की ठान ली। प्रेमिका के साथ मिलकर उसने पत्नी का एक फेसबुक पेज बनाया और उसने पत्नी का फेसबुक पेज बनाकर अश्लील वीडियो तथा तस्वीरें डाल दिया यही नही उसने मोबाइल नंबर डालकर उसको कॉल गर्ल साबित करने का प्रयास किया।
पीड़िता ने परेशान होकर 1090 पर की शिकायत--
- इससे परेशान होकर महिला ने 1090 में इस मामले की शिकायत की,
जिसके बाद छानबीन के दौरान पूरा मामला प्रकाश में आया।
- सीओ वूमेन पावर लाइन बबिता सिंह के मुताबिक कृष्णानगर क्षेत्र निवासी एक महिला ने मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज आने की शिकायत की।
- इसपर 1090 ने मामले की पड़ताल शुरू की।
- छानबीन में जिस नंबर के खिलाफ शिकायत की गई थी, वह स्विच ऑफ जा रहा था।
- इसी बीच आरोपियों ने पीडि़ता के परिवारीजनों के मोबाइल फोन पर भी मैसेज करने शुरू कर दिए।
- पीडि़ता के नाम से फर्जी आइडी बनाई गई थी, जिसमें उसका मोबाइल नंबर डाल दिया गया।
- वूमेन पावर लाइन में सर्विलांस के माध्यम से मामले की पड़ताल की तो ज्ञात हुआ कि जिस नंबर से पीडि़ता को मैसेज आ रहे हैं वह नंबर उसके पति के संपर्क में है।
- सीओ वूमेन पावर लाइन के मुताबिक जब इस मामले की जांच की गई तो सामने आया कि उक्त नंबर पीडि़ता के पति की प्रेमिका का हैं।
प्रेमिका का पीड़ता के पति से था 10 साल का संपर्क--
- पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
- युवती ने बताया कि वह और पीडि़ता के पति करीब दस वर्ष से संपर्क में हैं।
- इनके बीच लंबे समय से शारीरिक संबंध भी हैं।
- पीडि़ता के पति ने मजबूरी में शादी की थी और अब वह पत्नी से अलग होना चाहता है, जिसके कारण दोनों ने मिलकर साजिश रची थी।
- आरोपी युवती ने पीडि़ता को परेशान एवं बदनाम करने के लिए फेसबुक पर फर्जी आइडी व अश्लील मैसेज किए थे।
- वूमेन पावर लाइन ने प्रारंभिक जांच में अंबेडकरनगर कृष्णानगर के आरोपी पति सुनील गौतम व उसकी प्रेमिका की संलिप्तता पाई।
- इसके आधार पर दोनों को आवश्यक कार्यवाही के लिए कृष्णानगर थाने भेज दिया।
- कृष्णानगर पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों का शांति भंग में चालान कर दिया है।
- पुलिस के मुताबिक विवेचना के दौरान अन्य धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
26th July, 2016