लखनऊ:-
एक तरह जहां दयाशंकर
सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारेंट जारी हो गया है तो वही दूसरी ओर दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह की तबीयत भी बिगड़ गयी है। आज सुबह के वक़्त स्वाति सिंह की अचानक से तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें सूरज कुंड स्थित के के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें फीवर, लो ब्लड प्रेशर, लूज मोशन की शिकायत है। आपको बता दे इससे पहले दयाशंकर और मायावती विवाद के दौरान उनकी बेटी की भी तबीयत खराब हो गई थी ।
क्या है दयाशंकर का मामला--
- दयाशंकर बीजेपी यूपी चीफ केशव मौर्या की कमेटी में उपाध्यक्ष थे।
- वह मऊ में एक कार्यक्रम में गए थे।
- यहां उन्होंने कहा कि मायावती एक बड़ी लीडर हैं और तीन बार सीएम रह चुकी हैं।
- मायावती किसी को एक करोड़ रुपए में टिकट देती हैं।
- अगर कोई एक घंटे बाद ही दो करोड़ देता है तो उसको टिकट दे देती हैं और शाम को अगर कोई तीन करोड़ देने वाला मिलता है तो उसे दे देती हैं।
- आज उनका चरित्र (...) से भी बदतर है।
- इस बयान के बाद देश के कई राज्यों में बवाल मच गया था।
- बसपाइयों ने लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान बैनरों पर दयाशंकर, उनकी बहन और बेटी के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी थीं।
- इसके जवाब में स्वाति सिंह ने बसपा कार्यकर्ताओं पर जमकर निशाना साधा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
- इस दौरान मायावती और दयाशंकर की पत्नी के बीच बयानबाजी हुई।
एक तरह जहां दयाशंकर
सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारेंट जारी हो गया है तो वही दूसरी ओर दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह की तबीयत भी बिगड़ गयी है। आज सुबह के वक़्त स्वाति सिंह की अचानक से तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें सूरज कुंड स्थित के के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें फीवर, लो ब्लड प्रेशर, लूज मोशन की शिकायत है। आपको बता दे इससे पहले दयाशंकर और मायावती विवाद के दौरान उनकी बेटी की भी तबीयत खराब हो गई थी ।
क्या है दयाशंकर का मामला--
- दयाशंकर बीजेपी यूपी चीफ केशव मौर्या की कमेटी में उपाध्यक्ष थे।
- वह मऊ में एक कार्यक्रम में गए थे।
- यहां उन्होंने कहा कि मायावती एक बड़ी लीडर हैं और तीन बार सीएम रह चुकी हैं।
- मायावती किसी को एक करोड़ रुपए में टिकट देती हैं।
- अगर कोई एक घंटे बाद ही दो करोड़ देता है तो उसको टिकट दे देती हैं और शाम को अगर कोई तीन करोड़ देने वाला मिलता है तो उसे दे देती हैं।
- आज उनका चरित्र (...) से भी बदतर है।
- इस बयान के बाद देश के कई राज्यों में बवाल मच गया था।
- बसपाइयों ने लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान बैनरों पर दयाशंकर, उनकी बहन और बेटी के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी थीं।
- इसके जवाब में स्वाति सिंह ने बसपा कार्यकर्ताओं पर जमकर निशाना साधा और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।
- इस दौरान मायावती और दयाशंकर की पत्नी के बीच बयानबाजी हुई।
26th July, 2016