लखनऊ:-
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में कानून को ताख पर रखकर एक बार फिर बदमाशो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। ताज़ा मामला है लखनऊ के ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज इलाके का जहाँ देर रात बदमाशों ने रेलवे के एक रिटायर इंजीनियर सैयद आसिफ अब्बास के घर पर घुस कर 10 लाख की लुट की।
सूचना के मुताबिक घर में घुसे बदमाशों ने असलहे के बल पर इंजीनियर सैयद, उनकी पत्नी, बेटी व साली को बंधक बनाकर महिलाओं के शरीर से जेवर उतरवाए फिर अलमारी की चाभी हासिल करके 7 लाख रुपये नगद व जेवरों से भरा बैग व मोबाइल फोन को अपने कब्जे में लेकर बाहर से दरवाजा बंद कर रफूचक्कर हो गए। पीड़ितों के दरवाजा खटखटाने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खोला और पुलिस को सूचना दी।
कैसे हुई लूट की वारदात--
- ठाकुरगंज में मुसाहिबगंज निवासी सैयद आसिफ अब्बास डीआरएम ऑफिस से इंजीनियर के पद से रिटायर हैं।
- परिवार में पत्नी शबाना और बेटी अलीशा है।
- आसिफ की साली नसीम बानो भी घर पर रहती हैं।
- मंगलवार शाम करीबन 7:30 बजे आसिफ अब्बास ऊपर के कमरे में टीवी देख रहे थे।
- शबाना, अलीशा व नसीम बानो ग्राउंड फ्लोर के बाहरी कमरे में बैठी थीं।
- दरवाजा खुला हुआ था।
- अचानक पांच बदमाश धड़धड़ाते हुए कमरे में घुस आए।और बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दे डाला।
पुलिस हमारे पीछे है--
- शबाना ने बताया कि तीन बदमाशों के हाथ में चाकू थे जबकि दो लुटेरे पिस्टल लिए हुए थे।
- बदमाशों ने असलहे के बल पर तीनों को बंधक बना लिया।
- शबाना के मुताबिक डकैतों ने कहा कि.. पुलिस हमारे पीछे है, जो कुछ है हमारे हवाले कर दो वरना कोई जिंदा नहीं बचेगा।
- यह सुनकर महिलाएं सहम गईं।
- उन लोगों ने शबाना व नसीम बानो की सोने की चेन व कंगन उतार लिए।
- इसके बाद अलीशा के कानों से सोने के टॉप्स खींच लिए।
- जेवर लुटने पर अलीशा व शबाना ने शोर मचाया।
- इस पर बदमाशों ने उन्हें फटकार कर चुप करा दिया।
- पत्नी व बेटी की चीख-पुकार सुनकर आसिफ अब्बास नीचे कमरे में आए।
- बदमाशों ने उन्हें भी बंधक बना लिया। लुटेरों ने जान से मारने की धमकी देकर शबाना से अलमारी की चाभी हासिल कर ली।
- अलीशा ने बताया कि दो बदमाश वहीं रुककर उन्हें बंधक बनाए रहे।
- वहीं तीन बदमाश अंदर के कमरों में घुसकर गृहस्थी का सामान खंगालने लगे।
- डकैतों ने अलमारी में रखे 7 लाख रुपये व जेवरों से भरा बैग लूट लिया।
- भागते वक्त बदमाश आसिफ, शबाना, नसीम बानो व अलीशा के चार मोबाइल फोन भी ले गए।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र लखनऊ में कानून को ताख पर रखकर एक बार फिर बदमाशो ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। ताज़ा मामला है लखनऊ के ठाकुरगंज के मुसाहिबगंज इलाके का जहाँ देर रात बदमाशों ने रेलवे के एक रिटायर इंजीनियर सैयद आसिफ अब्बास के घर पर घुस कर 10 लाख की लुट की।
सूचना के मुताबिक घर में घुसे बदमाशों ने असलहे के बल पर इंजीनियर सैयद, उनकी पत्नी, बेटी व साली को बंधक बनाकर महिलाओं के शरीर से जेवर उतरवाए फिर अलमारी की चाभी हासिल करके 7 लाख रुपये नगद व जेवरों से भरा बैग व मोबाइल फोन को अपने कब्जे में लेकर बाहर से दरवाजा बंद कर रफूचक्कर हो गए। पीड़ितों के दरवाजा खटखटाने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खोला और पुलिस को सूचना दी।
कैसे हुई लूट की वारदात--
- ठाकुरगंज में मुसाहिबगंज निवासी सैयद आसिफ अब्बास डीआरएम ऑफिस से इंजीनियर के पद से रिटायर हैं।
- परिवार में पत्नी शबाना और बेटी अलीशा है।
- आसिफ की साली नसीम बानो भी घर पर रहती हैं।
- मंगलवार शाम करीबन 7:30 बजे आसिफ अब्बास ऊपर के कमरे में टीवी देख रहे थे।
- शबाना, अलीशा व नसीम बानो ग्राउंड फ्लोर के बाहरी कमरे में बैठी थीं।
- दरवाजा खुला हुआ था।
- अचानक पांच बदमाश धड़धड़ाते हुए कमरे में घुस आए।और बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दे डाला।
पुलिस हमारे पीछे है--
- शबाना ने बताया कि तीन बदमाशों के हाथ में चाकू थे जबकि दो लुटेरे पिस्टल लिए हुए थे।
- बदमाशों ने असलहे के बल पर तीनों को बंधक बना लिया।
- शबाना के मुताबिक डकैतों ने कहा कि.. पुलिस हमारे पीछे है, जो कुछ है हमारे हवाले कर दो वरना कोई जिंदा नहीं बचेगा।
- यह सुनकर महिलाएं सहम गईं।
- उन लोगों ने शबाना व नसीम बानो की सोने की चेन व कंगन उतार लिए।
- इसके बाद अलीशा के कानों से सोने के टॉप्स खींच लिए।
- जेवर लुटने पर अलीशा व शबाना ने शोर मचाया।
- इस पर बदमाशों ने उन्हें फटकार कर चुप करा दिया।
- पत्नी व बेटी की चीख-पुकार सुनकर आसिफ अब्बास नीचे कमरे में आए।
- बदमाशों ने उन्हें भी बंधक बना लिया। लुटेरों ने जान से मारने की धमकी देकर शबाना से अलमारी की चाभी हासिल कर ली।
- अलीशा ने बताया कि दो बदमाश वहीं रुककर उन्हें बंधक बनाए रहे।
- वहीं तीन बदमाश अंदर के कमरों में घुसकर गृहस्थी का सामान खंगालने लगे।
- डकैतों ने अलमारी में रखे 7 लाख रुपये व जेवरों से भरा बैग लूट लिया।
- भागते वक्त बदमाश आसिफ, शबाना, नसीम बानो व अलीशा के चार मोबाइल फोन भी ले गए।
27th July, 2016