बाराबंकी:-
पापा मेरे पति मुझसे पैसे मांग रहे है,आप मुझे पैसे दे दो अगर आपने मुझे पैसे नही दिये तो मेरे पति मुझे बेच देंगे या फिर मुझे मार देंगे और पापा मेरे पति मुझे जुए में हार गए है। यह शब्द है एक बेटी के जिसने अपनी मौत से पहले अपने पिता से रात के वक़्त बात की थी और उनसे पैसे की मांग की थी जिसमे उसके पिता ने उसे आश्वासन दिया था कि "बेटा मैं सुबह आता हूं, फिर बात करेंगे। " लेकिन, इस बदनसीब पिता को यह नही पता था कि, उसने जिन अरमानों के साथ अपनी बिटिया के हाथ पीले कर उसे दूसरे घर विदा किया है एक दिन वही घर उसकी मौत का कारण बनेगा।
यह सनसनीखेज वारदात है बाराबंकी के मसौली थाना इलाके के कटरा मोहल्ले की जहां बुधवार की सुबह एक नवविवाहिता की लाश घर के अंदर फंदे से लटकती मिली। देखने से ही यह वारदात सामान्य नहीं लग रही थी, क्योंकि जिस टेबल पर चढ़ कर फांसी लगायी गयी थी वह टेबल जस का तस पड़ा हुआ था। मृतका के पैर टेबल के नीचले सिरे पर थे । इस मामले ने तूल तब पकड़ जब मृतका के मायके वाले उसके सुराल पहुंचे तो अपनी बेटी के शव को
फंदे से लटका देखकर दंग रहे गए ।
पिता ने अच्छा परिवार समझकर कि थी अपनी बेटी कि शादी--
- मृतका के पिता ने कैमरे के सामने जो कुछ भी बोला उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया।
- मोहम्मद पुर खाला के गगौरा गांव निवासी मृतका के पिता ने बताया कि, उसने अपनी लड़की की शादी मसौली थाना कस्बे के कटरा मोहल्ले के मनोज उर्फ़ सोनू के साथ एक अच्छा परिवार समझ कर की थी।
- मगर, जब शादी के बाद लड़की पहली बार अपने घर वापस आयी तो उसने बताया कि उसके पति अच्छे चरित्र के नहीं हैं, बल्कि वह एक बड़े जुआरी है।
- यह सुन कर उन्हें (लड़की के पिता को) अपनी गलती का अहसास हुआ, मगर सब कुछ ठीक हो जाने की उम्मीद में वह चुप रहा और अपने दामाद को समझाता रहा।
जुए में बड़ी रकम हारी
--
- उन्होंने बताया कि जब-जब उसका दामाद जुए में बड़ी रकम हारता था, तो उसके बेटी से मार-पीट कर घर से पैसा मांगने की बात करता था।
- बेटी के मांगने पर उसने दो लाख रुपये देकर अपने दामाद को एक बार फिर समझाया था कि वह इस बुरी लत को छोड़ दें मगर वह नहीं माना।
- जिसके बाद एक बार फिर मंगलवार रात उसका दामाद मनोज जुए में पांच लाख रुपये हार गया।
- तब लड़की से उसके पति ने कहा कि अपने पिता से वह यह रकम मंगवाए वर्ना वह उसे बेच देगा या फिर जान से मार देगा।
- बेटी ने रोते हुए अपने पिता से फोन पर सारी बात बतायी।
- बुधवार सुबह ही यह खबर मिली की बेटी मर चुकी है।
- मृतका के पिता इसे सोची-समझी हत्या बता रहे हैं।
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
- मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
बाराबंकी:-
पापा मेरे पति मुझसे पैसे मांग रहे है,आप मुझे पैसे दे दो अगर आपने मुझे पैसे नही दिये तो मेरे पति मुझे बेच देंगे या फिर मुझे मार देंगे और पापा मेरे पति मुझे जुए में हार गए है। यह शब्द है एक बेटी के जिसने अपनी मौत से पहले अपने पिता से रात के वक़्त बात की थी और उनसे पैसे की मांग की थी जिसमे उसके पिता ने उसे आश्वासन दिया था कि "बेटा मैं सुबह आता हूं, फिर बात करेंगे। " लेकिन, इस बदनसीब पिता को यह नही पता था कि, उसने जिन अरमानों के साथ अपनी बिटिया के हाथ पीले कर उसे दूसरे घर विदा किया है एक दिन वही घर उसकी मौत का कारण बनेगा।
यह सनसनीखेज वारदात है बाराबंकी के मसौली थाना इलाके के कटरा मोहल्ले की जहां बुधवार की सुबह एक नवविवाहिता की लाश घर के अंदर फंदे से लटकती मिली। देखने से ही यह वारदात सामान्य नहीं लग रही थी, क्योंकि जिस टेबल पर चढ़ कर फांसी लगायी गयी थी वह टेबल जस का तस पड़ा हुआ था। मृतका के पैर टेबल के नीचले सिरे पर थे । इस मामले ने तूल तब पकड़ जब मृतका के मायके वाले उसके सुराल पहुंचे तो अपनी बेटी के शव को
फंदे से लटका देखकर दंग रहे गए ।
पापा मेरे पति मुझसे पैसे मांग रहे है,आप मुझे पैसे दे दो अगर आपने मुझे पैसे नही दिये तो मेरे पति मुझे बेच देंगे या फिर मुझे मार देंगे और पापा मेरे पति मुझे जुए में हार गए है। यह शब्द है एक बेटी के जिसने अपनी मौत से पहले अपने पिता से रात के वक़्त बात की थी और उनसे पैसे की मांग की थी जिसमे उसके पिता ने उसे आश्वासन दिया था कि "बेटा मैं सुबह आता हूं, फिर बात करेंगे। " लेकिन, इस बदनसीब पिता को यह नही पता था कि, उसने जिन अरमानों के साथ अपनी बिटिया के हाथ पीले कर उसे दूसरे घर विदा किया है एक दिन वही घर उसकी मौत का कारण बनेगा।
यह सनसनीखेज वारदात है बाराबंकी के मसौली थाना इलाके के कटरा मोहल्ले की जहां बुधवार की सुबह एक नवविवाहिता की लाश घर के अंदर फंदे से लटकती मिली। देखने से ही यह वारदात सामान्य नहीं लग रही थी, क्योंकि जिस टेबल पर चढ़ कर फांसी लगायी गयी थी वह टेबल जस का तस पड़ा हुआ था। मृतका के पैर टेबल के नीचले सिरे पर थे । इस मामले ने तूल तब पकड़ जब मृतका के मायके वाले उसके सुराल पहुंचे तो अपनी बेटी के शव को
फंदे से लटका देखकर दंग रहे गए ।
पिता ने अच्छा परिवार समझकर कि थी अपनी बेटी कि शादी--
- मृतका के पिता ने कैमरे के सामने जो कुछ भी बोला उसे सुनकर हर कोई दंग रह गया।
- मोहम्मद पुर खाला के गगौरा गांव निवासी मृतका के पिता ने बताया कि, उसने अपनी लड़की की शादी मसौली थाना कस्बे के कटरा मोहल्ले के मनोज उर्फ़ सोनू के साथ एक अच्छा परिवार समझ कर की थी।
- मगर, जब शादी के बाद लड़की पहली बार अपने घर वापस आयी तो उसने बताया कि उसके पति अच्छे चरित्र के नहीं हैं, बल्कि वह एक बड़े जुआरी है।
- यह सुन कर उन्हें (लड़की के पिता को) अपनी गलती का अहसास हुआ, मगर सब कुछ ठीक हो जाने की उम्मीद में वह चुप रहा और अपने दामाद को समझाता रहा।
जुए में बड़ी रकम हारी
--
- उन्होंने बताया कि जब-जब उसका दामाद जुए में बड़ी रकम हारता था, तो उसके बेटी से मार-पीट कर घर से पैसा मांगने की बात करता था।
- बेटी के मांगने पर उसने दो लाख रुपये देकर अपने दामाद को एक बार फिर समझाया था कि वह इस बुरी लत को छोड़ दें मगर वह नहीं माना।
- जिसके बाद एक बार फिर मंगलवार रात उसका दामाद मनोज जुए में पांच लाख रुपये हार गया।
- तब लड़की से उसके पति ने कहा कि अपने पिता से वह यह रकम मंगवाए वर्ना वह उसे बेच देगा या फिर जान से मार देगा।
- बेटी ने रोते हुए अपने पिता से फोन पर सारी बात बतायी।
- बुधवार सुबह ही यह खबर मिली की बेटी मर चुकी है।
- मृतका के पिता इसे सोची-समझी हत्या बता रहे हैं।
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
- मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
28th July, 2016