गाजियाबाद:- “तेरा बाप अब जेल जाएगा और तू भीख मांगेगी” यह शब्द है एक प्रिंसिपल मैडम के जिनके वजह से 14 साल की एक छात्रा ने खुदखुशी कर ली। बताया जा रहा है कि छात्रा जिस स्कूल में पढ़ती थी वहां की प्रधानाचार्या ने बच्ची को और उसके परिवार को बेइज्जत किया था जिसकी वजह से छात्रा अंदर से टूट गई थी व उसने ज़िंदगी से हार कर अपनी जान दे दी। यह घटना है उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सेवानगर इलाके की जहां फीस ना जमा करने पर डीएसपी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ने 12 टीचर्स के साथ स्कूल की छात्रा के घर जाकर उसके पिता से अभद्रता कर मारपीट की। इतना ही नहीं प्रिंसिपल शशि सिंह ने बच्चों को पीटा और अपशब्द भी कहा। जिससे अपमानित होकर 9वीं कक्षा की 14 साल की छात्रा प्रियांशी ने आत्महत्या कर ली।
घटना--
- सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले रतन सिंह के चारों बच्चे प्रियांशी आठवीं, अनुष्का चौथी, कृष्णा दूसरी और सुदक्ष ने नर्सरी कक्षा इसी साल डीएसपी स्कूल से पास की थी. फीस बढ़ने की वजह से रतन सिंह ने अपने बच्चों का दाखिला दूसरे स्कूल में करा दिया।
- एक कमरे के किराए के घर में रहने वाले रतन सिंह नौकरी छूट जाने की वजह से पिछले तीन महीने की फीस करीब 4800 रुपये स्कूल में जमा नहीं कर पाए थे।
- पैसों के इंतजाम के लिए प्रियांशी की मां रानी अपने घर जालौन गई हुई थीं।
- इस बीच बुधवार को दोपहर करीब 3 बजे प्रियांशी ने खाना बनाकर अपने छोटे भाई-बहन को खिलाया ही था कि फीस के लिए बच्चों को स्कूल में भी प्रताड़ित करने वाली प्रिंसिपल शशि सिंह अपने सहयोगी शिक्षिकाओं के साथ प्रियांशी के घर आ धमकी।
- प्रियांशी की मकान मालकिन सविता ने बताया कि पैसों की मांग करते हुए पिता रतन सिंह से नोकझोंक हुई तो प्रिसिंपल शशि ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।
- रतन सिंह के विरोध करने पर शिक्षिकाओं ने पुलिस को फोन कर उल्टा छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया।
- शिकायत पर पुलिस आई और रतन सिंह को जीप में बैठाकर ले जाने लगी।
- घर के सामने लगी भीड़ को देख सहमी प्रियांशी की छोटी बहन अनुष्का ने डरते हुए बताया कि जाते वक्त शशि मैडम ने दीदी से कहा ‘अब तेरा बाप जेल जाएगा और तू भीख मांगेगी’. जिसके बाद दीदी रोते हुई कमरे में गई और खुद को कमरे में बंद कर लिया।
आधे घंटे तक नही खोला था दरवाजा--
- करीब आधे घंटे तक दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो प्रियांशी फांसी के फंदे से झूल रही थी।
- सिर्फ 30 मिनट के बीच हुई इस पूरी वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया।
- घटना के बाद लोगों ने थाने पहुंच बवाल मचाया तो पुलिस भी हरकत में आ गई और मामला दर्ज कर कार्रवाई की और प्रिंसिपल समेत 4 शिक्षिकाओं को जेल भेज दिया।
- थानाध्यक्ष अवनिश गौतम ने बताया कि शिकायत मिलने पर केस दर्ज कर लिया गया है और प्रिंसिंपल के साथ-साथ 3 टीचर्स को भी जेल भेज दिया गया गया है।
29th July, 2016