लखनऊ:-
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र राजधानी लखनऊ में बेखौफ बदमाशों का साया दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है वहीं एसएसपी मंज़िल सैनी द्वारा लूट की वारदातों को कम करने का दावा भी नाकाम सा दिखाई दे रहा है। लखनऊ शहर में कल रात फिर बेखौफ बदमशों ने लूट व हत्या की वारदात को अंजाम दिया। ताज़ा मामला है इंदिरानगर सेक्टर-9 के लोहिया विहार का जहां शुक्रवार की रात घर में घुसकर एचएएलकर्मी दिलीप डे की पत्नी शीला और 12 साल की बेटी का गला रेत कर हत्या कर दी । जिसमे दिलीप की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद उनकी बेटी को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद हत्यारे मकान के मेन गेट में ताला बंद कर भाग निकले। पुलिस का शक करीबियों पर भी गहरा रहा है। मौके पर पहुंची एसएसपी मंजिल सैनी ने पीड़ित के घर के आसपास के लोगों से पूछताछ की। छानबीन के लिए पहुंचा खोजी कुत्ता घर के 150 मीटर के दायरे में ही घूमकर वापस आ गया।
खुन से लथपथ पड़े थे दोनों शव--
- लोहिया विहार के मकान नंबर 9/56 में एचएएलकर्मी दिलीप-डे परिवारीजन के साथ रहते हैं।
- उनकी पत्नी व बेटी के अलावा ससुर एसके डे भी उनके साथ रहते हैं।
- वह अलमारी की एक दुकान पर काम करते हैं।
- शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे एसके डे घर पहुंचे।
- करीब नौ बजे दिलीप भी पहुंच गए।
- एसके डे ने बताया कि मेन गेट पर दूसरा ताला लगा था।
- आवाज लगाने पर शीला और उनकी बेटी ने कोई जवाब नहीं दी तो दिलीप ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
- पॉवर-7 के पुलिसकर्मी और इस्माइलगंज चौकी से पुलिसकर्मी पहुंचे।
- ड्राइंग रूम के दरवाजे के पास खून नजर आया तो पुलिसकर्मी माजरा समझ गए। मकान ताला तोड़ा पुलिस भीतर गई तो ड्राइंग रूम में खून से लथपथ उनकी बेटी पड़ी थी।
- बेडरूम में खून से लथपथ पत्नी शीला का शव पड़ा था। दोनों की गर्दन कटी थी।
- शीला की मौत हो चुकी थी, लेकिन उनकी बेटी की सांसें चल रहीं थीं।
- तीनों कमरों में खून ही खून फैला था और सभी आलमारियां व सामान खंगाला गया था।
- सनसनीखेज घटना की जानकारी पाकर एसएसपी मंजिल सैनी समेत कई पुलिस अफसर व फरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और छानबीन की।
लड़की ने बताया हत्यारों के बारे में--
- सीओ गाजीपुर दिनेश पुरी ने बताया कि लड़की इंदिरानगर
स्थित दून वैली स्कूल में सातवीं की छात्रा है।
- अस्पताल में उसने सीओ को बताया कि दोपहर करीबन 4:30 बजे दो लोग मकान में ड्रिल करने की बात कहकर आए थे।
- उसके बाद लड़की ने सीओ से कहा कि अंकल! प्लीज मुझे दर्द हो रहा है। मैं बाद में बताऊंगी कि किसने और कैसे सब कुछ किया है।
- उसकी हालत देख पुलिस ने भी उससे सवाल जवाब बंद कर दिया।
- पुलिस अब उसके स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है। हालांकि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
एसके डे मुताबिक--
- एसके डे दुकान से रात को तकरीबन 8:30 बजे आते थे, लेकिन वह दोपहर में 3:30 बजे खाना खाने आए थे।
- वह जब रात में दुकान से घर पहुंचे तो वह बाहर से ही आवाज लगा रहे थे।
- कुछ देर बाद उनका दामाद दिलीप भी पहुंच गया।
- दिलीप ने मेन गेट में दूसरा ताला लगा देखा तो वहीं पत्नी और बेटी की सलामती की दुहाई देकर रोना व चिल्लाना शुरू कर दिया।
- ऐस लग रहा था मानो उन्हें आभास हो गया है कि घर में क्या-क्या हुआ है। दिलीप के मकान में तीन कमरे हैं।
- पुलिस ने हर कमरे में छानबीन की तो सारा सामान खंगाला गया था। तीनों कमरों में रखे सामान में बिस्तर में खून ही खून नजर आ रहा था।
- दीवारों पर भी खून के निशान मौजूद थे। हालांकि दिलीप अभी लूटपाट के बारे में कुछ सही बता नहीं पा रहे हैं।
लखनऊ:-
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र राजधानी लखनऊ में बेखौफ बदमाशों का साया दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है वहीं एसएसपी मंज़िल सैनी द्वारा लूट की वारदातों को कम करने का दावा भी नाकाम सा दिखाई दे रहा है। लखनऊ शहर में कल रात फिर बेखौफ बदमशों ने लूट व हत्या की वारदात को अंजाम दिया। ताज़ा मामला है इंदिरानगर सेक्टर-9 के लोहिया विहार का जहां शुक्रवार की रात घर में घुसकर एचएएलकर्मी दिलीप डे की पत्नी शीला और 12 साल की बेटी का गला रेत कर हत्या कर दी । जिसमे दिलीप की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद उनकी बेटी को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद हत्यारे मकान के मेन गेट में ताला बंद कर भाग निकले। पुलिस का शक करीबियों पर भी गहरा रहा है। मौके पर पहुंची एसएसपी मंजिल सैनी ने पीड़ित के घर के आसपास के लोगों से पूछताछ की। छानबीन के लिए पहुंचा खोजी कुत्ता घर के 150 मीटर के दायरे में ही घूमकर वापस आ गया।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र राजधानी लखनऊ में बेखौफ बदमाशों का साया दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है वहीं एसएसपी मंज़िल सैनी द्वारा लूट की वारदातों को कम करने का दावा भी नाकाम सा दिखाई दे रहा है। लखनऊ शहर में कल रात फिर बेखौफ बदमशों ने लूट व हत्या की वारदात को अंजाम दिया। ताज़ा मामला है इंदिरानगर सेक्टर-9 के लोहिया विहार का जहां शुक्रवार की रात घर में घुसकर एचएएलकर्मी दिलीप डे की पत्नी शीला और 12 साल की बेटी का गला रेत कर हत्या कर दी । जिसमे दिलीप की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद उनकी बेटी को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद हत्यारे मकान के मेन गेट में ताला बंद कर भाग निकले। पुलिस का शक करीबियों पर भी गहरा रहा है। मौके पर पहुंची एसएसपी मंजिल सैनी ने पीड़ित के घर के आसपास के लोगों से पूछताछ की। छानबीन के लिए पहुंचा खोजी कुत्ता घर के 150 मीटर के दायरे में ही घूमकर वापस आ गया।
खुन से लथपथ पड़े थे दोनों शव--
- लोहिया विहार के मकान नंबर 9/56 में एचएएलकर्मी दिलीप-डे परिवारीजन के साथ रहते हैं।
- उनकी पत्नी व बेटी के अलावा ससुर एसके डे भी उनके साथ रहते हैं।
- वह अलमारी की एक दुकान पर काम करते हैं।
- शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे एसके डे घर पहुंचे।
- करीब नौ बजे दिलीप भी पहुंच गए।
- एसके डे ने बताया कि मेन गेट पर दूसरा ताला लगा था।
- आवाज लगाने पर शीला और उनकी बेटी ने कोई जवाब नहीं दी तो दिलीप ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।
- पॉवर-7 के पुलिसकर्मी और इस्माइलगंज चौकी से पुलिसकर्मी पहुंचे।
- ड्राइंग रूम के दरवाजे के पास खून नजर आया तो पुलिसकर्मी माजरा समझ गए। मकान ताला तोड़ा पुलिस भीतर गई तो ड्राइंग रूम में खून से लथपथ उनकी बेटी पड़ी थी।
- बेडरूम में खून से लथपथ पत्नी शीला का शव पड़ा था। दोनों की गर्दन कटी थी।
- शीला की मौत हो चुकी थी, लेकिन उनकी बेटी की सांसें चल रहीं थीं।
- तीनों कमरों में खून ही खून फैला था और सभी आलमारियां व सामान खंगाला गया था।
- सनसनीखेज घटना की जानकारी पाकर एसएसपी मंजिल सैनी समेत कई पुलिस अफसर व फरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और छानबीन की।
लड़की ने बताया हत्यारों के बारे में--
- सीओ गाजीपुर दिनेश पुरी ने बताया कि लड़की इंदिरानगर
स्थित दून वैली स्कूल में सातवीं की छात्रा है।
- अस्पताल में उसने सीओ को बताया कि दोपहर करीबन 4:30 बजे दो लोग मकान में ड्रिल करने की बात कहकर आए थे।
- उसके बाद लड़की ने सीओ से कहा कि अंकल! प्लीज मुझे दर्द हो रहा है। मैं बाद में बताऊंगी कि किसने और कैसे सब कुछ किया है।
- उसकी हालत देख पुलिस ने भी उससे सवाल जवाब बंद कर दिया।
- पुलिस अब उसके स्वस्थ होने का इंतजार कर रही है। हालांकि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
एसके डे मुताबिक--
- एसके डे दुकान से रात को तकरीबन 8:30 बजे आते थे, लेकिन वह दोपहर में 3:30 बजे खाना खाने आए थे।
- वह जब रात में दुकान से घर पहुंचे तो वह बाहर से ही आवाज लगा रहे थे।
- कुछ देर बाद उनका दामाद दिलीप भी पहुंच गया।
- दिलीप ने मेन गेट में दूसरा ताला लगा देखा तो वहीं पत्नी और बेटी की सलामती की दुहाई देकर रोना व चिल्लाना शुरू कर दिया।
- ऐस लग रहा था मानो उन्हें आभास हो गया है कि घर में क्या-क्या हुआ है। दिलीप के मकान में तीन कमरे हैं।
- पुलिस ने हर कमरे में छानबीन की तो सारा सामान खंगाला गया था। तीनों कमरों में रखे सामान में बिस्तर में खून ही खून नजर आ रहा था।
- दीवारों पर भी खून के निशान मौजूद थे। हालांकि दिलीप अभी लूटपाट के बारे में कुछ सही बता नहीं पा रहे हैं।
30th July, 2016