लखनऊ:-
मेट्रोमैन ईश्रीधरन ने शुक्रवार को अखिलेश यादव के सम्मुख मेट्रो में सफर करने के लिए बने स्मार्ट कार्ड का प्रजेंटेशन किया। इसे 'गो स्मार्ट कार्ड' नाम दिया गया है। इससे मेट्रो परिवहन के साथ अलग-अलग 28 एजेंसियों को कनेक्ट कर सकते हैं। अभी इस कार्ड में चार सुविधाओं को इंटीग्रेट किया गया है। धीरे-धीरे इसमें और सुविधाओं को भी इंटीग्रेट किया जा सकेगा। इसे ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट पर एंट्री के समय दिखाना होगा। मेट्रो ने पचास हजार कार्ड बनाने का टेंडर भी कर दिया है। इसे माइक्रो इलेक्ट्रॉनिका और डेटा मैटिक्स कंपनी बना रही है। सबसे बड़ा फायदा यह है की इस एक ही कार्ड से कई सुविधाए मिलेगी।
'गो स्मार्ट कार्ड' के फायदे--
- मेट्रो का निगम से भी MoU (memorandum of understanding) है।
- ऐसे में आने वाले समय में फ्री पार्किंग के साथ महानगर ट्रांसपोर्ट की सुविधाओं को भी इससे जोड़ा जाएगा।
- जो भी सुविधा इसमें इंटीग्रेटेड होगी उसका भुगतान कार्ड से होने पर वो पैसा उसके खाते में चला जाएगा।
- लोगों को एक ही कार्ड से सबका भुगतान करने में भी आसानी होगी।
- कार्ड को नेट बैंकिंग,मोबाइल बैंकिंग और मेट्रो के काउंटर और मशीन से भी रिचार्ज करने की सुविधा होगी।
- जो लोग चाहते कि कार्ड अपने आप रिचार्ज हो जाए तो वो ऑटो रिचार्ज के ऑप्शन से इस तरह की सेटिंग कर सकते हैं
- मिनिमम पैसे होने पर कार्ड अपने आप आपके बैंक एकाउंट से रिचार्ज हो जाएगा।
- एमेस्टी की तरह होगा यह कार्ड, फ्री ट्रिप, फुल एमाउण्ट में भी मिलेगी छूट।
मेट्रोमैन ईश्रीधरन ने शुक्रवार को अखिलेश यादव के सम्मुख मेट्रो में सफर करने के लिए बने स्मार्ट कार्ड का प्रजेंटेशन किया। इसे 'गो स्मार्ट कार्ड' नाम दिया गया है। इससे मेट्रो परिवहन के साथ अलग-अलग 28 एजेंसियों को कनेक्ट कर सकते हैं। अभी इस कार्ड में चार सुविधाओं को इंटीग्रेट किया गया है। धीरे-धीरे इसमें और सुविधाओं को भी इंटीग्रेट किया जा सकेगा। इसे ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट पर एंट्री के समय दिखाना होगा। मेट्रो ने पचास हजार कार्ड बनाने का टेंडर भी कर दिया है। इसे माइक्रो इलेक्ट्रॉनिका और डेटा मैटिक्स कंपनी बना रही है। सबसे बड़ा फायदा यह है की इस एक ही कार्ड से कई सुविधाए मिलेगी।
31st July, 2016