लखनऊ:-
राजधनी लखनऊ में बुलंदशहर के हाईवे पर हुए मां-बेटी के सामूहिक दुष्कर्म के बाद पूरे प्रदेश में भूचाल सा आ गया है। जिसके बाद यूपी पुलिस को चौकन्ना होने को कहा गया है और इसी के साथ ही एडीजी एसओ दलजीत सिंह ने राजधानी में संदिग्ध लोग और वाहनों की चेकिंग के आदेश दिए हैं। आदेश के मुताबिक लखनऊ समेत यूपी के अन्य जिलों में रात के तकरीबन 11 बजे से सुबह 3 बजे तक सभी थानों के प्रभारी अपने चिन्हित चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाएंगे। इसकी जिम्मेदारी सीओ, एएसपी और एसएसपी को सौंपी गई है। जिसकी निगरानी खुद आईजी करेंगे। वही कल रात लखनऊ की लेड़ी सिंघम एसएसपी मंज़िल सैनी ने खुद स्कूटी पर बैठकर प्रमुख चौराहों पर गस्त लगाकर वाहनो की चेकिंग की।
सड़को पर उतरी 43 थानों की पुलिस टीम --
- सोमवार देर रात राजधानी लखनऊ में 43 थानों की फोर्स सड़कों पर उतार गस्त लगाने के साथ ही वाहनो की चेंकिंग भी की ।
- वही इस व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचीं एसएसपी मंजिल ने खुद लखनऊ के कई प्रमुख चौराहों जाकर प्रमुख चौराहों का जायजा लिया ।
एसएसपी ने एसओ साहब की क्लास लगाई--
- गस्त लगते हुए एसएसपी कई चौराहों पर भी गई लेकिन एसएसपी जब 1090 चौराहे पर पहुंची तो 1090 चौराहे पर गौतमपल्ली चेकिंग पॉइन्ट से गायब दिखे, जिसके बाद 1090 चौराहे पर ही एसएसपी ने पिछली रात अचानक चेकिंग की थी क्योंकि वहां से अक्सर शिकायत मिलती रहती है।
- एसएसपी ने एसओ साहब की क्लास लगाई।
- एसएसपी ने मौके पर कई ऐसी गाड़िया रुकवाई जिसमें ब्लैक फिल्म लगी थी और साथ ही कुछ ऐसे नशेड़ियों को भी धर दबोचा, जो कार में बैठ कर शराब की सेवन कर रहे थे। साथ ही इस पर एसएसपी ने लोकल पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
- राजधानी में असुरक्षित महिलाओं पर एसएसपी ने कहा कि जिस तरह से कल उन्होंने राजधानी की सड़कों पर स्कूटी से भ्रमण किया।
- उसके बाद ये एहसास जरूर किया जा सकता है कि वाकई में लखनऊ की लाइफस्टाइल 24 घंटे चकाचौंद रहती है। ऐसे में पुलिस की मदद से आम जनता की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
लखनऊ:-
राजधनी लखनऊ में बुलंदशहर के हाईवे पर हुए मां-बेटी के सामूहिक दुष्कर्म के बाद पूरे प्रदेश में भूचाल सा आ गया है। जिसके बाद यूपी पुलिस को चौकन्ना होने को कहा गया है और इसी के साथ ही एडीजी एसओ दलजीत सिंह ने राजधानी में संदिग्ध लोग और वाहनों की चेकिंग के आदेश दिए हैं। आदेश के मुताबिक लखनऊ समेत यूपी के अन्य जिलों में रात के तकरीबन 11 बजे से सुबह 3 बजे तक सभी थानों के प्रभारी अपने चिन्हित चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाएंगे। इसकी जिम्मेदारी सीओ, एएसपी और एसएसपी को सौंपी गई है। जिसकी निगरानी खुद आईजी करेंगे। वही कल रात लखनऊ की लेड़ी सिंघम एसएसपी मंज़िल सैनी ने खुद स्कूटी पर बैठकर प्रमुख चौराहों पर गस्त लगाकर वाहनो की चेकिंग की।
राजधनी लखनऊ में बुलंदशहर के हाईवे पर हुए मां-बेटी के सामूहिक दुष्कर्म के बाद पूरे प्रदेश में भूचाल सा आ गया है। जिसके बाद यूपी पुलिस को चौकन्ना होने को कहा गया है और इसी के साथ ही एडीजी एसओ दलजीत सिंह ने राजधानी में संदिग्ध लोग और वाहनों की चेकिंग के आदेश दिए हैं। आदेश के मुताबिक लखनऊ समेत यूपी के अन्य जिलों में रात के तकरीबन 11 बजे से सुबह 3 बजे तक सभी थानों के प्रभारी अपने चिन्हित चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाएंगे। इसकी जिम्मेदारी सीओ, एएसपी और एसएसपी को सौंपी गई है। जिसकी निगरानी खुद आईजी करेंगे। वही कल रात लखनऊ की लेड़ी सिंघम एसएसपी मंज़िल सैनी ने खुद स्कूटी पर बैठकर प्रमुख चौराहों पर गस्त लगाकर वाहनो की चेकिंग की।
सड़को पर उतरी 43 थानों की पुलिस टीम --
- सोमवार देर रात राजधानी लखनऊ में 43 थानों की फोर्स सड़कों पर उतार गस्त लगाने के साथ ही वाहनो की चेंकिंग भी की ।
- वही इस व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचीं एसएसपी मंजिल ने खुद लखनऊ के कई प्रमुख चौराहों जाकर प्रमुख चौराहों का जायजा लिया ।
एसएसपी ने एसओ साहब की क्लास लगाई--
- गस्त लगते हुए एसएसपी कई चौराहों पर भी गई लेकिन एसएसपी जब 1090 चौराहे पर पहुंची तो 1090 चौराहे पर गौतमपल्ली चेकिंग पॉइन्ट से गायब दिखे, जिसके बाद 1090 चौराहे पर ही एसएसपी ने पिछली रात अचानक चेकिंग की थी क्योंकि वहां से अक्सर शिकायत मिलती रहती है।
- एसएसपी ने एसओ साहब की क्लास लगाई।
- एसएसपी ने मौके पर कई ऐसी गाड़िया रुकवाई जिसमें ब्लैक फिल्म लगी थी और साथ ही कुछ ऐसे नशेड़ियों को भी धर दबोचा, जो कार में बैठ कर शराब की सेवन कर रहे थे। साथ ही इस पर एसएसपी ने लोकल पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
- राजधानी में असुरक्षित महिलाओं पर एसएसपी ने कहा कि जिस तरह से कल उन्होंने राजधानी की सड़कों पर स्कूटी से भ्रमण किया।
- उसके बाद ये एहसास जरूर किया जा सकता है कि वाकई में लखनऊ की लाइफस्टाइल 24 घंटे चकाचौंद रहती है। ऐसे में पुलिस की मदद से आम जनता की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
2nd August, 2016