बुलंदशहर:- बुलंदशहर के NH-91 पर हुए रेप कांड ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। इस कांड को लेकर राजनीति भी लगातार गरमाती जा रही है। एक तरफ जहां आजम खान के विवादित बयान ने इस कांड में आग में घी डालने का काम किया है तो वही दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इस मामले की सीबीआई जाँच करने की भी मांग की है। इसके साथ ही वी द पीपल संस्था की ओर से भी इस मामले की सीबीआई जाँच की मांग की गयी है।
उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में बुलंदशहर गैंगरेप मामले को लेकर एक याचिका डाली गई है जिसमें बुलंदशहर गैंगरेप मामले में राजमार्गो पर सुरक्षा व्यवस्था किये जाने और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कि गई है।
हम आपको बता दे कि इस याचिका पर सुनवाई चार अगस्त को होनी है। याचिका में यह कहा गया है कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाये और राष्ट्रीय राजमार्गो पर रात के समय विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाए। यह याचिका वी द पीपल संस्था की ओर से दायर की गयी है।
बुलंदशहर गैंगरेप मामले में सीबीआई जांच की मांग !
3rd August, 2016