लखनऊ:-
बसपा के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या बीती 22 जून को बसपा का दामन छोड़ने के बाद आने वाली 8 अगस्त को बीजेपी मे शामिल हो सकते है। मंगलवार को स्वामी प्रासाद मौर्या ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली मे मुलाक़ात की। मुलाक़ात के दौरान यूपी. के प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद रहे। सूत्रो के अनुसार मौर्या अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे। उनके साथ बसपा के अन्य विधायक भी शामिल हो सकते हैं।
- स्वामी प्रसाद मौर्या ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर संगीन आरोप लगाते हुए 22 जून को पार्टी छोड़ दी थी।
- स्वामी प्रसाद मौर्या ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर टिकटों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाते हुए का था कि वह भरोसे के लायक नहीं हैं और स्वार्थ की राजनीति करती हैं।
- बसपा के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बसपा छोड़ने के बाद बहुजन लोकतांत्रिक मंच का गठन किया था।
- मायावती ने मौर्या के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा था कि अच्छा हुआ वह पार्टी छोड़कर चले गये अन्याथा हम ही उन्हें पार्टी से निकलने वाले थे। लंबे समय से वह अपने परिवार के सदस्यों के लिए टिकट की मांग कर रहे थे।
- हाल ही में बसपा छोड़ कर मायावती के खिलाफ बयान देने वाले पलिया विधायक हरविंदर कुमार उर्फ रोमी साहनी और मलावन विधायक ब्रृजेश वर्मा के भी उनके साथ भाजपा ज्वाइन करने की आशंका जताई जा रही है।
बसपा के बागी नेता स्वामी प्रसाद मौर्या बीती 22 जून को बसपा का दामन छोड़ने के बाद आने वाली 8 अगस्त को बीजेपी मे शामिल हो सकते है। मंगलवार को स्वामी प्रासाद मौर्या ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से दिल्ली मे मुलाक़ात की। मुलाक़ात के दौरान यूपी. के प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद रहे। सूत्रो के अनुसार मौर्या अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे। उनके साथ बसपा के अन्य विधायक भी शामिल हो सकते हैं।
3rd August, 2016