नई दिल्ली:-
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था राम भरोसे क्यूँ चल रही है इसका जवाब शायद ही यूपी के सीएम अखिलेश यादव दे पाएँ पर हम आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों से यूपी पुलिस के इसी खराब रवैये की वजह से आज यूपी पुलिस सवालों के कटघरे में खड़ी है। यूपी में दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही रेप की वारदातों पर यूपी सरकार लगाम नही लगा पा रही है। राज्य सरकार के क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार एक साल के भीतर राज्य में रेप की घटनाएं 161 फीसदी बढ़ी हैं। डाटा के मुताबिक साल 2014 में राज्यभर में लगभग 3467 रेप के मामले सामने आए थे वहीं 2015 में तकरीबन 9075 रेप के मामले सामने आए। यही नहीं रेप की कोशिश करने के मामले भी 30 फीसदी बढ़े हैं।
नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के अनुसार यूपी में बढ़े ज्यादा रेप केस:-
- नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्योरो 2014 की रिपोर्ट के मुताबिक देश में होने वाले अपराध के मुकाबले में अकेले यूपी में दोगुने अपराध हो रहे हैं।
- देशभर में होने वाली रेप की वारदातों की तुलना में अकेले यूपी में दोगुनी रेप की घटनाएं हो रही हैं।
- रिपोर्ट के मुताबिक साल 2010 में देशभर में लगभग 22,172 रेप की घटनाएं दर्ज की गई थी जबकि 2014 में ये बढ़कर करीबन 36,735 हो गई यानि इस दौरान रेप की घटनाएं 65 फीसदी बढ़ी ।
- वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो 2010 में यहां करीबन 1563 रेप की घटनाएं हुई थी । जो साल 2014 में बढ़कर 3,467 हो गई ।
- यानि इस दौरान रेप की घटनाएं 121 फीसदी बढ़ी।
नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो के अनुसार यूपी में बढ़े ज्यादा रेप केस:-
- नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्योरो 2014 की रिपोर्ट के मुताबिक देश में होने वाले अपराध के मुकाबले में अकेले यूपी में दोगुने अपराध हो रहे हैं।
- देशभर में होने वाली रेप की वारदातों की तुलना में अकेले यूपी में दोगुनी रेप की घटनाएं हो रही हैं।
- रिपोर्ट के मुताबिक साल 2010 में देशभर में लगभग 22,172 रेप की घटनाएं दर्ज की गई थी जबकि 2014 में ये बढ़कर करीबन 36,735 हो गई यानि इस दौरान रेप की घटनाएं 65 फीसदी बढ़ी ।
- वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो 2010 में यहां करीबन 1563 रेप की घटनाएं हुई थी । जो साल 2014 में बढ़कर 3,467 हो गई ।
- यानि इस दौरान रेप की घटनाएं 121 फीसदी बढ़ी।
3rd August, 2016