कानपुर:- भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के संसदीय क्षेत्र कानपुर के चकेरी इलाके में एक युवक ने अहिरवां चौकी के अंदर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद परिजनो के साथ मिलकर गुस्साए लोगों ने चौकी का घेराव करके पुलिस पर जमकर पथराव किया। वहीं बाद में पुलिस ने भी लोगों पर लाठीचार्ज करते हुए आंसू गैंस के गोले छोड़े।
दरअसल बुधवार को पुलिस चकेरी के पटेलनगर इलाके में रहने वाले राजू मिस्त्री और कमल को श्याम नगर इलाके में हुई 20 लाख की लूट के मामले में पूछताछ के लिए चौकी पर लाया गया था। जहां गुरुवार की सुबह कमल की मौत हो गई वहीं राजू मिस्त्री चौकी से लापता है, जिसकी तलाश मे पुलिस जुटी है। वहीं जब मृतक कमल के घरवालों को कमल की मौत सूचना मिली तो परिजनो और लोगो ने मिलकर चौकी का घेराव कर खूब हंगामा किया।
पूरी चौकी हुई निलम्बित--
- एसएसपी शलभ माथुर ने चौकी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह सोलंकी, सिपाही योगेश कुमार, संतोष कुमार, अमित कुमार, अश्वनी कुमार, वीर सिंह, राम निवास, अनिल कुमार, मिथलेस कुमार, मोहम्मद शादाब, सहदेव सिंह, महेश चन्द्र और चन्द्र पाल को निलंबित कर दिया है।
चौकी में लटका मिला था युवक का शव--
- हाल में ही रामपुरम निवासी टीवी कलाकार ऋचा दीक्षित के यहां चोरी और कैश मैनेजमेंट कम्पनी के दो एजेंटों से 22 लाख रुपए लूटे गए थे। वहीं दो बड़ी घटनाओं से पुलिस दबाव में थी।
- कई लोग हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था ।
- इसी मामले में मंगलवार को शिवकटरा निवासी कमल वाल्मिकी उसके छोटे भाई निर्मल, राजू पासवान को पूछताछ के लिए पुलिस ने उठाया था। तीनों को अहिरवां चौकी में रखा गया।
- सुबह लॉकअप में कमल वाल्मीकि का शव लटकता देख चौकी इंचार्ज योगेंद्र सोलंकी सभी 12 सिपाहियों के साथ भाग निकले। जिसके बाद चकेरी थाने को भी सूचना नहीं दी। दोपहर के वक्त चौकी प्रभारी ने अपने किसी साथी को सूचना दी तो चकेरी थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
- उधर राजू पासवान के परिजन उसे खोजते हुए चकेरी थाने पहुंचे तो उन्हें अहिरवां पुलिस चौकी भेज दिया गया।
- राजू के परिजनों का कहना है कि जब वह चौकी पहुंचे तो शव को बांधा जा चुका था। उसके केवल पैर दिखाए गए। पत्नी को शक हुआ कि यह राजू का शव है तो शिव कटरा इलाके के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
- जिसके बाद सैकड़ों की तादाद में लोगों ने अहिरवां चौकी का घेराव कर दिया।
- जब मृतक की फोटो दिखाई गई तो राजू के परिजनों ने पहचानने से इनकार कर दिया।
- उसके बाद जानकारी हुई कि यह शव कमल वाल्मीकि का है।
कानपुर:- भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के संसदीय क्षेत्र कानपुर के चकेरी इलाके में एक युवक ने अहिरवां चौकी के अंदर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद परिजनो के साथ मिलकर गुस्साए लोगों ने चौकी का घेराव करके पुलिस पर जमकर पथराव किया। वहीं बाद में पुलिस ने भी लोगों पर लाठीचार्ज करते हुए आंसू गैंस के गोले छोड़े।
दरअसल बुधवार को पुलिस चकेरी के पटेलनगर इलाके में रहने वाले राजू मिस्त्री और कमल को श्याम नगर इलाके में हुई 20 लाख की लूट के मामले में पूछताछ के लिए चौकी पर लाया गया था। जहां गुरुवार की सुबह कमल की मौत हो गई वहीं राजू मिस्त्री चौकी से लापता है, जिसकी तलाश मे पुलिस जुटी है। वहीं जब मृतक कमल के घरवालों को कमल की मौत सूचना मिली तो परिजनो और लोगो ने मिलकर चौकी का घेराव कर खूब हंगामा किया।
दरअसल बुधवार को पुलिस चकेरी के पटेलनगर इलाके में रहने वाले राजू मिस्त्री और कमल को श्याम नगर इलाके में हुई 20 लाख की लूट के मामले में पूछताछ के लिए चौकी पर लाया गया था। जहां गुरुवार की सुबह कमल की मौत हो गई वहीं राजू मिस्त्री चौकी से लापता है, जिसकी तलाश मे पुलिस जुटी है। वहीं जब मृतक कमल के घरवालों को कमल की मौत सूचना मिली तो परिजनो और लोगो ने मिलकर चौकी का घेराव कर खूब हंगामा किया।
पूरी चौकी हुई निलम्बित--
- एसएसपी शलभ माथुर ने चौकी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह सोलंकी, सिपाही योगेश कुमार, संतोष कुमार, अमित कुमार, अश्वनी कुमार, वीर सिंह, राम निवास, अनिल कुमार, मिथलेस कुमार, मोहम्मद शादाब, सहदेव सिंह, महेश चन्द्र और चन्द्र पाल को निलंबित कर दिया है।
चौकी में लटका मिला था युवक का शव--
- हाल में ही रामपुरम निवासी टीवी कलाकार ऋचा दीक्षित के यहां चोरी और कैश मैनेजमेंट कम्पनी के दो एजेंटों से 22 लाख रुपए लूटे गए थे। वहीं दो बड़ी घटनाओं से पुलिस दबाव में थी।
- कई लोग हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था ।
- इसी मामले में मंगलवार को शिवकटरा निवासी कमल वाल्मिकी उसके छोटे भाई निर्मल, राजू पासवान को पूछताछ के लिए पुलिस ने उठाया था। तीनों को अहिरवां चौकी में रखा गया।
- सुबह लॉकअप में कमल वाल्मीकि का शव लटकता देख चौकी इंचार्ज योगेंद्र सोलंकी सभी 12 सिपाहियों के साथ भाग निकले। जिसके बाद चकेरी थाने को भी सूचना नहीं दी। दोपहर के वक्त चौकी प्रभारी ने अपने किसी साथी को सूचना दी तो चकेरी थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
- उधर राजू पासवान के परिजन उसे खोजते हुए चकेरी थाने पहुंचे तो उन्हें अहिरवां पुलिस चौकी भेज दिया गया।
- राजू के परिजनों का कहना है कि जब वह चौकी पहुंचे तो शव को बांधा जा चुका था। उसके केवल पैर दिखाए गए। पत्नी को शक हुआ कि यह राजू का शव है तो शिव कटरा इलाके के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
- जिसके बाद सैकड़ों की तादाद में लोगों ने अहिरवां चौकी का घेराव कर दिया।
- जब मृतक की फोटो दिखाई गई तो राजू के परिजनों ने पहचानने से इनकार कर दिया।
- उसके बाद जानकारी हुई कि यह शव कमल वाल्मीकि का है।
5th August, 2016