यूरिड मीडिया ब्यूरो
:-
ब्राज़ील के शहर रियो दी जेनेरियो में रोशनी, संगीत और नृत्य के साथ ही दुनिया के सबसे बड़े खेल के महाकुंभ का आगाज हुआ। रियो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह ब्राजील के माराकाना स्टेडियम में हुआ। उद्घाटन समारोह की शुरुआत ब्राज़ील की सभ्यता और संस्कृति की झलकियों और ब्राज़ील के नेशनल एंथम गाये जाने के साथ हुआ। ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल 95वें नंबर पर रहा और इसकी अगुवाई निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने की। समारोह की शुरुआत भारतीय समयानुसार 4 बजे सुबह हुई। दक्षिण सूडान और कोसोवो जैसे दो देशों को पहली बार ओलंपिक में प्रवेश दिया गया है।
- ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले तबीयत खराब होने के कारण वे कार्यक्रम में नहीं आ सके।
- पेले के स्थान पर ब्राजील के ओलिंपियन और पूर्व वर्ल्ड नंबर वन टेनिस स्टार गुस्टावो कुर्टेन ने मशाल जलाई।
- रियो के रंगारंग कार्यक्रम को देखने के लिए माराकाना स्टेडियम में 78,000 दर्शक मौजूद रहे।
दस हजार से अधिक खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
--
- रियो ओलंपिक में 200 से अधिक देशों के 10,000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
- अमेरिका के सबसे से ज्यादा 550, मेजबान ब्राजील के 465, जर्मनी के 420, ऑस्ट्रेलिया के 419 और चीन के 401 हैं। भारत के 119 खिलाड़ी रियो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं।
- खिलाड़ियों के परेड में ओलिंपिक के जनक ग्रीस के खिलाड़ियों की सबसे पहले एंट्री हुई।
- रियो ओलिंपिक में सबसे बड़ा दल अमेरिका, सबसे छोटा दल 100 मीटर के धावक इटिमोनी के साथ शामिल हुऐ देश तुवालू का है।
- दक्षिण अमेरिका में पहली बार ओलम्पिक का आयोजन हो रहा है।
- ओलंपिक खेल का महाकुंभ पांच अगस्त से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा।
ग्लोबल वार्मिंग पर दिया गया ज़ोर
:-
ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले 200 से अधिक देशों के 10 हजार खिलाड़ियों और अधिकारियों को एक-एक पौधा लगाने की जिम्मेदारी दी गई है
क्लिक करे-- आज पीएम मोदी का पहला 'टाउन हॉल', जनता कर सकेगी सीधे सवाल
यूरिड मीडिया ब्यूरो
:-
ब्राज़ील के शहर रियो दी जेनेरियो में रोशनी, संगीत और नृत्य के साथ ही दुनिया के सबसे बड़े खेल के महाकुंभ का आगाज हुआ। रियो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह ब्राजील के माराकाना स्टेडियम में हुआ। उद्घाटन समारोह की शुरुआत ब्राज़ील की सभ्यता और संस्कृति की झलकियों और ब्राज़ील के नेशनल एंथम गाये जाने के साथ हुआ। ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल 95वें नंबर पर रहा और इसकी अगुवाई निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने की। समारोह की शुरुआत भारतीय समयानुसार 4 बजे सुबह हुई। दक्षिण सूडान और कोसोवो जैसे दो देशों को पहली बार ओलंपिक में प्रवेश दिया गया है।
:-
ब्राज़ील के शहर रियो दी जेनेरियो में रोशनी, संगीत और नृत्य के साथ ही दुनिया के सबसे बड़े खेल के महाकुंभ का आगाज हुआ। रियो ओलंपिक का उद्घाटन समारोह ब्राजील के माराकाना स्टेडियम में हुआ। उद्घाटन समारोह की शुरुआत ब्राज़ील की सभ्यता और संस्कृति की झलकियों और ब्राज़ील के नेशनल एंथम गाये जाने के साथ हुआ। ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल 95वें नंबर पर रहा और इसकी अगुवाई निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने की। समारोह की शुरुआत भारतीय समयानुसार 4 बजे सुबह हुई। दक्षिण सूडान और कोसोवो जैसे दो देशों को पहली बार ओलंपिक में प्रवेश दिया गया है।
- ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले तबीयत खराब होने के कारण वे कार्यक्रम में नहीं आ सके।
- पेले के स्थान पर ब्राजील के ओलिंपियन और पूर्व वर्ल्ड नंबर वन टेनिस स्टार गुस्टावो कुर्टेन ने मशाल जलाई।
- रियो के रंगारंग कार्यक्रम को देखने के लिए माराकाना स्टेडियम में 78,000 दर्शक मौजूद रहे।
दस हजार से अधिक खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
--
- रियो ओलंपिक में 200 से अधिक देशों के 10,000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
- अमेरिका के सबसे से ज्यादा 550, मेजबान ब्राजील के 465, जर्मनी के 420, ऑस्ट्रेलिया के 419 और चीन के 401 हैं। भारत के 119 खिलाड़ी रियो ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं।
- खिलाड़ियों के परेड में ओलिंपिक के जनक ग्रीस के खिलाड़ियों की सबसे पहले एंट्री हुई।
- रियो ओलिंपिक में सबसे बड़ा दल अमेरिका, सबसे छोटा दल 100 मीटर के धावक इटिमोनी के साथ शामिल हुऐ देश तुवालू का है।
- दक्षिण अमेरिका में पहली बार ओलम्पिक का आयोजन हो रहा है।
- ओलंपिक खेल का महाकुंभ पांच अगस्त से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा।
ग्लोबल वार्मिंग पर दिया गया ज़ोर
:-
:-
ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले 200 से अधिक देशों के 10 हजार खिलाड़ियों और अधिकारियों को एक-एक पौधा लगाने की जिम्मेदारी दी गई है
क्लिक करे-- आज पीएम मोदी का पहला 'टाउन हॉल', जनता कर सकेगी सीधे सवाल
6th August, 2016