लखनऊ:-
लखनऊ के सरोजनी नगर में एक प्रापर्टी डीलर से रंगदारी वसूलने आए लोगों में और पुलिस के बीच सोमवार शाम जमकर बवाल हुआ। इसके साथ ही बवाल में जमकर फायरिंग भी हुई। इस मामले में पीड़ित प्रापर्टी डीलर ने सरोजनीनगर थाने में पैरौल पर छूटे इस सीरियल किलर के खिलाफ तहरीर दी है। लेकिन पुलिस इस सीरियल किलर को नही पकड़ पाई हैं।
फिल्मों की सीन की तरह हुआ एक दूसरे पर हमला--
- प्रापर्टी डीलर अजय कुमार रस्तोगी बीते कई सालों से सरोजनीनगर स्थित हाउसिंग सोसाइटी कॉलोनी के पीछे नई बस्ती में रहते हैं।
- उनके मुताबिक बीते तीन-चार दिनों से सदर-कैन्ट निवासी सीरियल किलर रूस्तम उसे फोन कर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा था।
- रविवार शाम को करीब साढ़े चार बजे आरोपी रूस्तम ने अजय को फोन कर कृष्णानगर स्थित फिनिक्स मॉल के पास प्रताप प्लाजा पर बुलाया।
- जहां उसने उसे कार में पिस्टल की नोंक पर रंगदारी न देने पर अन्जाम भुगतने की धमकी दी।
- डरे सहमे अजय ने सोमवार को दोपहर में रुपए देने का वादाकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
- पूरा मामला जानने के बाद दोनों थानों के करीब दो दर्जन पुलिसकर्मी अजय के साथ वर्दी व सादी वर्दी में निजी चार पहिया वाहनों और बाइकों से रूस्तम के बताए गए स्थान पर करीब छह बजे पहुंचे।
- जहां पहले से मौजूद रूस्तम ने अजय के साथ काफी लोगों को आते देख अन्धाधुन्ध फायरिंग करनी शुरू कर दी और बैक गियर में ही भागने लगा।
- इस दौरान पुलिस ने भी कई राउन्ड फायरिंग की, लेकिन रूस्तम पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
लखनऊ के सरोजनी नगर में एक प्रापर्टी डीलर से रंगदारी वसूलने आए लोगों में और पुलिस के बीच सोमवार शाम जमकर बवाल हुआ। इसके साथ ही बवाल में जमकर फायरिंग भी हुई। इस मामले में पीड़ित प्रापर्टी डीलर ने सरोजनीनगर थाने में पैरौल पर छूटे इस सीरियल किलर के खिलाफ तहरीर दी है। लेकिन पुलिस इस सीरियल किलर को नही पकड़ पाई हैं।
- प्रापर्टी डीलर अजय कुमार रस्तोगी बीते कई सालों से सरोजनीनगर स्थित हाउसिंग सोसाइटी कॉलोनी के पीछे नई बस्ती में रहते हैं।
- उनके मुताबिक बीते तीन-चार दिनों से सदर-कैन्ट निवासी सीरियल किलर रूस्तम उसे फोन कर 10 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहा था।
- रविवार शाम को करीब साढ़े चार बजे आरोपी रूस्तम ने अजय को फोन कर कृष्णानगर स्थित फिनिक्स मॉल के पास प्रताप प्लाजा पर बुलाया।
- जहां उसने उसे कार में पिस्टल की नोंक पर रंगदारी न देने पर अन्जाम भुगतने की धमकी दी।
- डरे सहमे अजय ने सोमवार को दोपहर में रुपए देने का वादाकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
- पूरा मामला जानने के बाद दोनों थानों के करीब दो दर्जन पुलिसकर्मी अजय के साथ वर्दी व सादी वर्दी में निजी चार पहिया वाहनों और बाइकों से रूस्तम के बताए गए स्थान पर करीब छह बजे पहुंचे।
- जहां पहले से मौजूद रूस्तम ने अजय के साथ काफी लोगों को आते देख अन्धाधुन्ध फायरिंग करनी शुरू कर दी और बैक गियर में ही भागने लगा।
- इस दौरान पुलिस ने भी कई राउन्ड फायरिंग की, लेकिन रूस्तम पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
9th August, 2016