आगरा:-
यूपी के अलीगढ़ हाईवे स्थित लाल मंदिर में बेशकीमती मूर्तियों को चुराकर बदमाश पुजारी की हत्या कर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह लोगों को घटना के बारे में चता चला। इस में मंदिर से लड्डूगोपाल और लक्ष्मी नारायण की मूर्तियां गायब हैं। इस वारदात के बाद लोगो ने सड़कों पर भरी प्रदर्शन कर खंदौली बाजार बंद कर दिया। बाद में पुलसि अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों का हंगामा शांत हुआ।
अनसुलझी वारदात-
- कस्बा स्थित लाल मंदिर में सोरनपुरी पुत्र मोहनलाल कई सालों से पुजारी हैं और मंदिर परिसर में ही निवास करते हैं।
- बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने उनकी हत्या कर मंदिर से लाखों की कीमत की मूर्तियां चोरी कर ले गए।
- मूर्तियों का वजन एक क्विंटल से ज्यादा बताया जा रहा है।
- पुजारी का शव रसोईघर में मिला वहीं पास में ही उनका मोबाइल भी मिला है।
- सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई तो विरोध में पूरा बाजार बंद कर दिया गया और बाबा भुजंगी लाल के साथ लोग सड़कों पर उतर आए।
- सूचना पर एसएसपी और एसडीएम एत्मादपुर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
- अधिकारियों ने लोगों को समझाबुझाकर शांत किया।
- बाबा ने कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और मूर्तियों को जल्द से जल्द प्रशासन वापस लेकर आए।
- गौरतलब है कि करीब 25साल पहले भी इसी मंदिर से शेषनाग की मूर्ति चोरी हुई थी।
यूपी के अलीगढ़ हाईवे स्थित लाल मंदिर में बेशकीमती मूर्तियों को चुराकर बदमाश पुजारी की हत्या कर फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह लोगों को घटना के बारे में चता चला। इस में मंदिर से लड्डूगोपाल और लक्ष्मी नारायण की मूर्तियां गायब हैं। इस वारदात के बाद लोगो ने सड़कों पर भरी प्रदर्शन कर खंदौली बाजार बंद कर दिया। बाद में पुलसि अधिकारियों के आश्वासन के बाद लोगों का हंगामा शांत हुआ।
- कस्बा स्थित लाल मंदिर में सोरनपुरी पुत्र मोहनलाल कई सालों से पुजारी हैं और मंदिर परिसर में ही निवास करते हैं।
- बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने उनकी हत्या कर मंदिर से लाखों की कीमत की मूर्तियां चोरी कर ले गए।
- मूर्तियों का वजन एक क्विंटल से ज्यादा बताया जा रहा है।
- पुजारी का शव रसोईघर में मिला वहीं पास में ही उनका मोबाइल भी मिला है।
- सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई तो विरोध में पूरा बाजार बंद कर दिया गया और बाबा भुजंगी लाल के साथ लोग सड़कों पर उतर आए।
- सूचना पर एसएसपी और एसडीएम एत्मादपुर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।
- अधिकारियों ने लोगों को समझाबुझाकर शांत किया।
- बाबा ने कहा कि घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और मूर्तियों को जल्द से जल्द प्रशासन वापस लेकर आए।
- गौरतलब है कि करीब 25साल पहले भी इसी मंदिर से शेषनाग की मूर्ति चोरी हुई थी।
10th August, 2016