लखनऊ:-
नाका पुलिस ने मंगलवार को देर रात चेकिंग के दौरान नत्था चौराहे के पास से हरदोई निवासी संदीप को गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक बरामद की गईं। जिसके बाद पुलिस इस युवक के द्वारा उसके अन्य गिरोह के सदस्यों की तलाश कर रही है।
आरोपी के खिलाफ दस से अधिक केस दर्ज हैं--
- नाका पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को पकड़ा गया।
- कागजात न होने पर सख्ती से पूछताछ में बाइक चोरी की होने का पता चला।
- आरोपित संदीप ने पूछताछ में बताया कि वाहन चोरों का गैंग चलाता है।
- चुराई गई बाइक नाका के ही एक खंडहर में होने की जानकारी पर पुलिस ने छापा मारा।
- मौके से तीन बाइक बरामद की गईं।
- छानबीन में पता चला कि आरोपित पर अलग-अलग थानों में दस से अधिक केस दर्ज हैं।
- पुलिस ने गैंग में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
क्लिक करे-- विधानसभा चुनाव 2017 से पहले काँग्रेस और सपा को बड़ा झटका
11th August, 2016