बहराइच:-
यूपी एक बहराइच जिले में चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया आया है जहां शनिवार देर रात नानपारा लौट रहे बाइक सवार गल्ला व्यवसाइयों की आंख में मिर्च झोंक कर नकाबपोश बदमाश रुपयों भरा बैग लेकर भाग निकले।जानकारी के मुताबिक उस बैग में सात लाख रुपये थे उड़े। फिलहाल पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी की गई है।
आँखों में मिर्च डालकर बदमाशों ने की लूट--
- कोतवाली नानपारा के ग्राम भग्गापुरवा निवासी वसीम लारी पुत्र नसीम लारी गल्ला व्यवसायी हैं।
- वह अपने सहयोगी मोहल्ला पुरानी बाजार निवासी निहाल पुत्र महमूद के साथ रुपईडीहा में व्यवसाय का तगादा वसूलने शनिवार दोपहर को गए थे।
- तगादा लेने के बाद व्यापारियों से मुलाकात कर कामकाज निपटाया।
- रात करीबन 9.30 बजे के गल्ला व्यवसायी अपने सहयोगी को बाइक पर बिठाकर नानपारा के लिए रवाना हुआ।
- बाइक सवार दोनों व्यक्ति जब कोतवाली नानपारा अंतर्गत सरयू नहर के निकट पहुंचे। तभी पीछे से दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश लोग आ धमके।
- ओवरटेक करते ही बाइक सवारों ने व्यवसायी वसीम की आंख में मिर्चा झोंक दिया। वह बाइक समेत सड़क पर गिर गए।
- इस दौरान ओवरेटक करने वाले बदमाश वसीम का रुपयों से भरा बैग लूटकर चंपत हो गए।
- किसी तरह सहयोगी निहाल ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
- प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर वर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। सीओ अजय भदौरिया भी घटनास्थल पर हैं।
- रुपईडीहा, मोतीपुर, खैरीघाट कोतवाली देहात और रामगांव थानों को अलर्ट किया गया है। लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका है।
- पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा ने बताया कि आंख में मिर्चा पड़ने के चलते वसीम कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है।
- लेकिन जांच में पता चला है कि बैग में लगभग सात लाख रुपये नगदी थी। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
क्लिक करे-- न्यूयॉर्क में दिन दहाड़े इमाम की हत्या
यूपी एक बहराइच जिले में चोरी का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया आया है जहां शनिवार देर रात नानपारा लौट रहे बाइक सवार गल्ला व्यवसाइयों की आंख में मिर्च झोंक कर नकाबपोश बदमाश रुपयों भरा बैग लेकर भाग निकले।जानकारी के मुताबिक उस बैग में सात लाख रुपये थे उड़े। फिलहाल पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी की गई है।
- कोतवाली नानपारा के ग्राम भग्गापुरवा निवासी वसीम लारी पुत्र नसीम लारी गल्ला व्यवसायी हैं।
- वह अपने सहयोगी मोहल्ला पुरानी बाजार निवासी निहाल पुत्र महमूद के साथ रुपईडीहा में व्यवसाय का तगादा वसूलने शनिवार दोपहर को गए थे।
- तगादा लेने के बाद व्यापारियों से मुलाकात कर कामकाज निपटाया।
- रात करीबन 9.30 बजे के गल्ला व्यवसायी अपने सहयोगी को बाइक पर बिठाकर नानपारा के लिए रवाना हुआ।
- बाइक सवार दोनों व्यक्ति जब कोतवाली नानपारा अंतर्गत सरयू नहर के निकट पहुंचे। तभी पीछे से दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश लोग आ धमके।
- ओवरटेक करते ही बाइक सवारों ने व्यवसायी वसीम की आंख में मिर्चा झोंक दिया। वह बाइक समेत सड़क पर गिर गए।
- इस दौरान ओवरेटक करने वाले बदमाश वसीम का रुपयों से भरा बैग लूटकर चंपत हो गए।
- किसी तरह सहयोगी निहाल ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
- प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर वर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे हैं। सीओ अजय भदौरिया भी घटनास्थल पर हैं।
- रुपईडीहा, मोतीपुर, खैरीघाट कोतवाली देहात और रामगांव थानों को अलर्ट किया गया है। लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका है।
- पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा ने बताया कि आंख में मिर्चा पड़ने के चलते वसीम कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है।
- लेकिन जांच में पता चला है कि बैग में लगभग सात लाख रुपये नगदी थी। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
क्लिक करे-- न्यूयॉर्क में दिन दहाड़े इमाम की हत्या
14th August, 2016