लखनऊ:-
लखनऊ के डीएम राजशेखर नें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकारी स्कूल के बच्चो को फन रिपब्लिक माल में नीरजा मूवी दिखा कर बच्चो का इस साल का स्वतन्त्रता दिवस एक यादगार पल में बदल दिया। डीएम राजशेखर के बुलाने पर सरकारी स्कूल के बच्चे फन मॉल पहुंचे। ये वो बच्चे थे जिनके लिए किसी मल्टीप्लेक्स या माल में जाना नामुमकिन सा है। लेकिन जिला प्रशासन की इस अनूठी पहल की वजह से इन बच्चो को किसी मेगा मॉल में मूवी देखने का अवसर प्राप्त हुआ।
- स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रंग दे बसंती और नीरजा जैसी देशभक्ति की फिल्मों की फ्री स्क्रीनिंग की गई।
- राजधानी के फन रिपब्लिक माल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकारी स्कूल के बच्चों ने जिलाधिकारी राजशेखर, बेसिक शिक्षा अधिकारी, ईटीओ आनंद एवं डीआइओएस संग नीरजा फिल्म देखा।
- आरटीओ ने रूरल एरिया के दूर से आये बच्चों को लेन और पहुंंचाने के लिए साधन का इंतजाम किया।
- बच्चों के लिए ये पहल मौका था जब वो किसी मॉल में मूवी देखने आये थे।
- बच्चो नें मूवी देखने के साथ ही स्नैक्स का भी आनंद उठाया।
- सरकारी स्कूलों के इन बच्चों ने डीएम राजशेखर को थैंक्स बोला।
लखनऊ के डीएम राजशेखर नें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकारी स्कूल के बच्चो को फन रिपब्लिक माल में नीरजा मूवी दिखा कर बच्चो का इस साल का स्वतन्त्रता दिवस एक यादगार पल में बदल दिया। डीएम राजशेखर के बुलाने पर सरकारी स्कूल के बच्चे फन मॉल पहुंचे। ये वो बच्चे थे जिनके लिए किसी मल्टीप्लेक्स या माल में जाना नामुमकिन सा है। लेकिन जिला प्रशासन की इस अनूठी पहल की वजह से इन बच्चो को किसी मेगा मॉल में मूवी देखने का अवसर प्राप्त हुआ।
16th August, 2016