लखनऊ:- समाजवादी पार्टी नेत्री डिम्पल यादव के संसदीय क्षेत्र कन्नौज के तालग्राम इलाके में शुक्रवार को घर में बंद माँ और उसकी दो बेटियों की आग से जलकर मौत हो गई। आग की लपेटों को देख बाहर के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से तीनों को घर से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया जहां तीनों की मौत हो गई। इस घटना में पुलिस ने मृतका के जेठ को हिरासत में लिया है।
मौत की
गुत्थी को सुलझाने में लगी पुलिस--
- कन्नौज के तालग्राम इलाके में शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने आग की लपटें निकलतीं देखीं तो अफरातफरी मच गई।
- घटना के वक्त प्रदीप की पत्नी निशा और दो बेटियां तीन साल की प्रतिभा और छह महीने की प्रतिज्ञा घर में मौजूद थीं।
- जब तक ग्रामीण आग बुझा पाते तब तक दोनों मासूमों संग महिला बुरी तरह जल गई।
- ग्रामीणों ने किसी तरह बच्चियों और उनकी मां को बाहर निकाला, मगर तब तक उनके शरीर का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह जल चुका था। उन्हें स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, मगर तीनों की मौत हो गई।
कॉल डिटेल भी खंगालने में लगी पुलिस--
- घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अनवर अहमद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
- थोड़ी देर में ही एसपी दिनेश कुमार पी और सीओ सिटी अम्बरीष कुमार प्रदीप पाल के घर पहुंच गए और मौका मुआयना किया।
- हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए गांव वालों से भी पुलिस अधिकारियों ने बातचीत की।
- एसपी दिनेश कुमार ने मौके पर मौजूद मृतका के जेठ समापाल से पूछताछ की।
- इसके बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया।
- उनके मुताबिक जेठ की बयानबाजी और मौके के हालात से खुदकुशी के लक्षण कम हत्या का ज्यादा लग रहा है। पर अभी साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
- पुलिस ने घर के अंदर मृतका का मोबाइल एक बैग में स्विच ऑफ की हालत में और समरपाल का मोबाइल उसकी जेब से स्विच ऑफ की हालत में जब्त किया है।
- पुलिस दोनों मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगालने में लगी है।
गुत्थी को सुलझाने में लगी पुलिस--
- कन्नौज के तालग्राम इलाके में शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने आग की लपटें निकलतीं देखीं तो अफरातफरी मच गई।
- घटना के वक्त प्रदीप की पत्नी निशा और दो बेटियां तीन साल की प्रतिभा और छह महीने की प्रतिज्ञा घर में मौजूद थीं।
- जब तक ग्रामीण आग बुझा पाते तब तक दोनों मासूमों संग महिला बुरी तरह जल गई।
- ग्रामीणों ने किसी तरह बच्चियों और उनकी मां को बाहर निकाला, मगर तब तक उनके शरीर का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह जल चुका था। उन्हें स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, मगर तीनों की मौत हो गई।
- घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अनवर अहमद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
- थोड़ी देर में ही एसपी दिनेश कुमार पी और सीओ सिटी अम्बरीष कुमार प्रदीप पाल के घर पहुंच गए और मौका मुआयना किया।
- हत्या या आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए गांव वालों से भी पुलिस अधिकारियों ने बातचीत की।
- एसपी दिनेश कुमार ने मौके पर मौजूद मृतका के जेठ समापाल से पूछताछ की।
- इसके बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया।
- उनके मुताबिक जेठ की बयानबाजी और मौके के हालात से खुदकुशी के लक्षण कम हत्या का ज्यादा लग रहा है। पर अभी साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता।
- पुलिस ने घर के अंदर मृतका का मोबाइल एक बैग में स्विच ऑफ की हालत में और समरपाल का मोबाइल उसकी जेब से स्विच ऑफ की हालत में जब्त किया है।
- पुलिस दोनों मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगालने में लगी है।
20th August, 2016