यूरिड मीडिया डेस्क
:- उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मिजोरम के राज्यपाल रह चुके वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजीज कुरैशी का मिजाज कुछ बदला-बदला नजर आया। हमेशा बीजेपी पर निशाना साधने वाले कुरैशी ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की जमकर तारीफ़ की। कुरैशी ने कहा कि राजनाथ सिंह सेकुलर नेता हैं और मुसलमानों को अपनी समस्याओं को लेकर उनसे बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने राजनाथ सिंह की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से करते हुए उन्हें उनका सियासी उत्तराधिकारी बताया। कुरैशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी तारीफ की और कहा कि अब वे सेकुलर बातें करते हैं, यह देखकर अच्छा लगता है।
कांग्रेस,सपा और बसपा पर जमकर बरसे-
- पिछले दिनों 57 सीटों के लिए हुए राज्यसभा चुनावों में किसी भी मुसलमान को टिकट नहीं दिए जाने पर कुरैशी ने सपा, बसपा और कांग्रेस को जमकर खरीखोटी सुनाई।
- उन्होंने कहा कि अपने को सेक्युलर कहने वाली इन पार्टियों ने एक भी मुसलमान कैंडिडेट को राज्य सभा का टिकट नहीं दिया।
- जबकि बीजेपी ने दो उम्मीदवारों को उच्च सदन में भेजकर इनके मुंह पर कालिख पोत दी है।
- कुरैशी ने कहा कि सपा और बसपा ने ऐसा अपराध किया है कि उन्हें कठघरे में खड़े होकर आने वाली नस्लों को जवाब देना होगा।
:- उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मिजोरम के राज्यपाल रह चुके वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजीज कुरैशी का मिजाज कुछ बदला-बदला नजर आया। हमेशा बीजेपी पर निशाना साधने वाले कुरैशी ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की जमकर तारीफ़ की। कुरैशी ने कहा कि राजनाथ सिंह सेकुलर नेता हैं और मुसलमानों को अपनी समस्याओं को लेकर उनसे बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने राजनाथ सिंह की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से करते हुए उन्हें उनका सियासी उत्तराधिकारी बताया। कुरैशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी तारीफ की और कहा कि अब वे सेकुलर बातें करते हैं, यह देखकर अच्छा लगता है।
- पिछले दिनों 57 सीटों के लिए हुए राज्यसभा चुनावों में किसी भी मुसलमान को टिकट नहीं दिए जाने पर कुरैशी ने सपा, बसपा और कांग्रेस को जमकर खरीखोटी सुनाई।
- उन्होंने कहा कि अपने को सेक्युलर कहने वाली इन पार्टियों ने एक भी मुसलमान कैंडिडेट को राज्य सभा का टिकट नहीं दिया।
- जबकि बीजेपी ने दो उम्मीदवारों को उच्च सदन में भेजकर इनके मुंह पर कालिख पोत दी है।
- कुरैशी ने कहा कि सपा और बसपा ने ऐसा अपराध किया है कि उन्हें कठघरे में खड़े होकर आने वाली नस्लों को जवाब देना होगा।
20th August, 2016