बरेली:- केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार के संसदीय क्षेत्र बरेली में बेखौफ बदमाशों ने शास्त्रीनगर की (इंजीनियर) युवती से लूटपाट के बाद उसे चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। जानकारी के मुताबिक यह युवती बरेली से रुद्रपुर जा रही थी। गार्ड की सूचना पर पहुंची आरपीएफ (RPF) ने उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वही युवती की हालत गंभीर बनी हुई है वही डॉक्टरों के मुताबिक वह कोमा में है।
माइक्रोमैक्स कंपनी में है ट्रेनी इंजीनियर--
- शास्त्रीनगर के एससी शर्मा की बेटी जागृति शर्मा रुद्रपुर की माइक्रोमैक्स कंपनी में ट्रेनी इंजीनियर है।
- शुक्रवार की सुबह वह इज्जतनगर से रुद्रपुर जाने के लिए ट्रेन में सवार हुई।
- भोजीपुरा स्टेशन से ट्रेन रवाना होने के बाद ट्रेन जैसे ही दोहरिया गांव के सामने पहुंची वह ट्रेन से गिर पड़ी।
- गार्ड ने ट्रेन रुकवाकर आरपीएफ को सूचना दी।
- आरपीएफ जागृति को अस्पताल लेकर दौड़ी।
- आरपीएफ की सूचना पर जागृति के पिता एससी शर्मा और परिवार के लोग भी भोजीपुरा पहुंच गये।
- वह जागृति को इलाज के लिए मेडिसिटी अस्पताल ले गए।
- जहां जागृति को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
लूट के बाद फेंका ट्रेन से--
- परिवार वालो को जागृति का पर्स नहीं मिला है।
- उसका मोबाइल भी गायब है।
- एससी शर्मा ने बताया कि जागृति इमरजेंसी एग्जिट विंडो के पास बैठी थी।
- ऐसा लग रहा है कि किसी बदमाश या बदमाशों ने उसका पर्स और मोबाइल छीना और विरोध करने पर उसे ट्रेन से धक्का दे दिया।
- जागृति के पर्स में करीब 4000 रुपये और कुछ जरूरी कागजात थे।
जागृति के होश में आने का इंतजार:-
- हादसे के बाद से जागृति कोमा में है।
- अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही जागृति के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- परिवार वाले उसके होश में आने का इंतजार कर रहे हैं जिससे घटना का सच सामने आ सके।
- जागृति शर्मा के पिता एससी शर्मा ने बताया कि आरपीएफ की सूचना पर हम लोग अस्पताल जाकर बेटी को मेडिसिटी ले आए।
- शास्त्रीनगर के एससी शर्मा की बेटी जागृति शर्मा रुद्रपुर की माइक्रोमैक्स कंपनी में ट्रेनी इंजीनियर है।
- शुक्रवार की सुबह वह इज्जतनगर से रुद्रपुर जाने के लिए ट्रेन में सवार हुई।
- भोजीपुरा स्टेशन से ट्रेन रवाना होने के बाद ट्रेन जैसे ही दोहरिया गांव के सामने पहुंची वह ट्रेन से गिर पड़ी।
- गार्ड ने ट्रेन रुकवाकर आरपीएफ को सूचना दी।
- आरपीएफ जागृति को अस्पताल लेकर दौड़ी।
- आरपीएफ की सूचना पर जागृति के पिता एससी शर्मा और परिवार के लोग भी भोजीपुरा पहुंच गये।
- वह जागृति को इलाज के लिए मेडिसिटी अस्पताल ले गए।
- जहां जागृति को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
- परिवार वालो को जागृति का पर्स नहीं मिला है।
- उसका मोबाइल भी गायब है।
- एससी शर्मा ने बताया कि जागृति इमरजेंसी एग्जिट विंडो के पास बैठी थी।
- ऐसा लग रहा है कि किसी बदमाश या बदमाशों ने उसका पर्स और मोबाइल छीना और विरोध करने पर उसे ट्रेन से धक्का दे दिया।
- जागृति के पर्स में करीब 4000 रुपये और कुछ जरूरी कागजात थे।
- हादसे के बाद से जागृति कोमा में है।
- अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही जागृति के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- परिवार वाले उसके होश में आने का इंतजार कर रहे हैं जिससे घटना का सच सामने आ सके।
- जागृति शर्मा के पिता एससी शर्मा ने बताया कि आरपीएफ की सूचना पर हम लोग अस्पताल जाकर बेटी को मेडिसिटी ले आए।
20th August, 2016