हरदोई:-
यूपी के हरदोई इलाके में देश की रक्षा करने वाले एक फौजी ने ही एक नाबलिंग का दोस्तो के साथ मिलकर गैंगरेप कj डाला। इंसानियत को शर्मसार करने वाला ये मामला हरदोई के कछौना थाने के कलौली गांव का है। पुलिस ने फौजी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उसका दोस्त अभी भी फरार है।
रक्षा की वर्दी पर लगा दाग--
- चौदह साल की नाबालिग अपने घर में अकेली थी।
- परिवार वालों का आरोप है उसी समय गांव का रामचंद्र और तोताराम लड़की को घर में अकेली देखकर उठा ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया।
- घर वालों के मुताबिक लड़की को घर में ना देखकर जब उसके चाचा ने आसपास तलाशा तो लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब वह मौके पर पहुंचे तो दोनों आरोपियों ने उसकी पिटाई भी कर दी।
- उसके बाद दोनों आरोपी वहां से भाग निकले।
- इनमें रामचंद्र फौज में है और महाराष्ट्र के भुसावल में तैनात है और एक सप्ताह पहले ही छुट्टी पर गांव आया था।
- मामला चुकी देश की रक्षा की वर्दी से जुड़ा हुआ था ऐसे में पहले पुलिस भी मामले को लेकर टालमटोल करती नजर आई।
- बाद में पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों में से एक आरोपी रामचंद्र को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।
क्लिक करे-- ट्विटर ने बंद किए ढाई लाख से अधिक संदिग्ध अकाउंट
यूपी के हरदोई इलाके में देश की रक्षा करने वाले एक फौजी ने ही एक नाबलिंग का दोस्तो के साथ मिलकर गैंगरेप कj डाला। इंसानियत को शर्मसार करने वाला ये मामला हरदोई के कछौना थाने के कलौली गांव का है। पुलिस ने फौजी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उसका दोस्त अभी भी फरार है।
- चौदह साल की नाबालिग अपने घर में अकेली थी।
- परिवार वालों का आरोप है उसी समय गांव का रामचंद्र और तोताराम लड़की को घर में अकेली देखकर उठा ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया।
- घर वालों के मुताबिक लड़की को घर में ना देखकर जब उसके चाचा ने आसपास तलाशा तो लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब वह मौके पर पहुंचे तो दोनों आरोपियों ने उसकी पिटाई भी कर दी।
- उसके बाद दोनों आरोपी वहां से भाग निकले।
- इनमें रामचंद्र फौज में है और महाराष्ट्र के भुसावल में तैनात है और एक सप्ताह पहले ही छुट्टी पर गांव आया था।
- मामला चुकी देश की रक्षा की वर्दी से जुड़ा हुआ था ऐसे में पहले पुलिस भी मामले को लेकर टालमटोल करती नजर आई।
- बाद में पुलिस ने मामला दर्ज करके दोनों में से एक आरोपी रामचंद्र को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।
क्लिक करे-- ट्विटर ने बंद किए ढाई लाख से अधिक संदिग्ध अकाउंट
20th August, 2016