लखनऊ:-
यूपी के मोटे पुलिस वालों को सुधारने के लिए पुलिस अधिकारियों को एक अजीबों गरीब आदेश सुनाया गया है। यह मामला है देवरिया का यहां के पूर्व एसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिसवालों को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए उनकी डायट चार्ट तैयार किया है। देवरिया में तैनाती के दौरान एसपी चौधरी ने करीब 600 कॉन्स्टेबलों को उनकी बीट से जुड़ी जानकारियां जुटाने का टास्क दिया। प्रभाकर चौधरी ने बताया कि इनमें से अच्छा काम करने वाले करीब 100 अनफिट पुलिसवाले चुने गए। किसी का वजन ज्यादा था तो किसी का पेट निकला हुआ था। फिर इन पुलिसकर्मियों की फिटनेस पर काम किया गया।
ऐसे घाटा वजन
--
- एनएसजी कमांडो की ट्रेनिंग कर चुके एसपी प्रभाकर चौधरी कहते हैं कि करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने इस पहल के जरिए 15 से 20 दिन में अपना वजन दो से पांच किलो तक घटाया।
- वजन घटने से उनकी कार्यक्षमता भी बेहतर हुई।
- जिन लोगों ने डायट चार्ट फॉलो कर वजन घटाया उन्हें कैश इनाम भी दिया गया।
- फिटनेस के लिए यूपी एसटीएफ भी योग कर रही है।
- एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक ने बताया कि काम के दबाव से बचने और फिटनेस के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी शाम को 30 से 40 मिनट दफ्तर में प्रशिक्षक की देखरेख में योग करते हैं।
- रोजाना 40 से 70 लोग इस योग क्लास में आ रहे हैं।
क्लिक करे-- उर्जित पटेल भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर
यूपी के मोटे पुलिस वालों को सुधारने के लिए पुलिस अधिकारियों को एक अजीबों गरीब आदेश सुनाया गया है। यह मामला है देवरिया का यहां के पूर्व एसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिसवालों को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए उनकी डायट चार्ट तैयार किया है। देवरिया में तैनाती के दौरान एसपी चौधरी ने करीब 600 कॉन्स्टेबलों को उनकी बीट से जुड़ी जानकारियां जुटाने का टास्क दिया। प्रभाकर चौधरी ने बताया कि इनमें से अच्छा काम करने वाले करीब 100 अनफिट पुलिसवाले चुने गए। किसी का वजन ज्यादा था तो किसी का पेट निकला हुआ था। फिर इन पुलिसकर्मियों की फिटनेस पर काम किया गया।
ऐसे घाटा वजन
--
- एनएसजी कमांडो की ट्रेनिंग कर चुके एसपी प्रभाकर चौधरी कहते हैं कि करीब 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने इस पहल के जरिए 15 से 20 दिन में अपना वजन दो से पांच किलो तक घटाया।
- वजन घटने से उनकी कार्यक्षमता भी बेहतर हुई।
- जिन लोगों ने डायट चार्ट फॉलो कर वजन घटाया उन्हें कैश इनाम भी दिया गया।
- फिटनेस के लिए यूपी एसटीएफ भी योग कर रही है।
- एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक ने बताया कि काम के दबाव से बचने और फिटनेस के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी शाम को 30 से 40 मिनट दफ्तर में प्रशिक्षक की देखरेख में योग करते हैं।
- रोजाना 40 से 70 लोग इस योग क्लास में आ रहे हैं।
क्लिक करे-- उर्जित पटेल भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर
21st August, 2016