यूरीड मीडिया ब्यूरो
:-
मुंबई के एक कारोबारी परिवार के पांच लोगों ने इस साल जून में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने के लिए भारत छोड़ दिया है। मुंबई के निवासी अशफाक़ (26), अपनी पत्नी, नवजात बच्ची , और दो चचेरे भाइयों मोहम्मद सिराज (22), ऐजाज रहमान (30) के साथ भारत से भागकर आईएसआईस में शामिल हो गया। बीते जून में अशफाक़ के परिवार को जरा भी अंदाजा नहीं था कि विदेश जाने के बहाने अशफाक़ अपने भाइयो और पत्नी व बच्ची को लेकर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने जा रहा है। जून के आखिरी हफ्ते में अशफाक ने अपने छोटे भाई के मोबाइल पर मैसेज भेजकर बताया कि वो आईएसआईएस के अधिकार वाले क्षेत्र में बस गया है और अब वो वापस नहीं आना चाहता है।
- अशफाक के पिता अब्दुल माजीद ने 6 अगस्त को हनीफ, अशफाक को सीरिया ले जाने वाले केरल के एक स्कूल टीचर अब्दुर राशीद, नवी मुंबई के अर्शी कुरेशी और कल्याण रिज्वान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने उनके बेटे को आईएस में शामिल होने के लिए उकसाया।
- एफआईआर में मजीद ने कहा कि वो बरवेली समाज से ताल्लुक रखते हैं लेकिन उनके बेटे का झुकाव अल-हदीस की तरफ होने लगा और 2014 में उसने मत परिवर्तन कर लिया. उसने 2014 में शादी की और परिवार को इसकी जानकारी बाद में दी।
- क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि, ये हैरान करने वाला मामला है, एक परिवार के चार लोगों का झुकाव आतंकी संगठन में शामिल होने का था।
- हम मुस्लिम उपदेशक मोहम्मद हनीफ से पूछताछ कर रहे हैं, जो फिलहाल क्राइम ब्रांच की हिरासत में है, उस पर अशफाक और अन्य लोगों को आईएसआईएस में शामिल होने के लिए उकसाने का आरोप है।
क्लिक करे-- बलूचिस्तान में अफगानियों नें लगाए भारत के समर्थन में नारे, पाकिस्तान का झण्डा जलाया
यूरीड मीडिया ब्यूरो
:-
मुंबई के एक कारोबारी परिवार के पांच लोगों ने इस साल जून में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने के लिए भारत छोड़ दिया है। मुंबई के निवासी अशफाक़ (26), अपनी पत्नी, नवजात बच्ची , और दो चचेरे भाइयों मोहम्मद सिराज (22), ऐजाज रहमान (30) के साथ भारत से भागकर आईएसआईस में शामिल हो गया। बीते जून में अशफाक़ के परिवार को जरा भी अंदाजा नहीं था कि विदेश जाने के बहाने अशफाक़ अपने भाइयो और पत्नी व बच्ची को लेकर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने जा रहा है। जून के आखिरी हफ्ते में अशफाक ने अपने छोटे भाई के मोबाइल पर मैसेज भेजकर बताया कि वो आईएसआईएस के अधिकार वाले क्षेत्र में बस गया है और अब वो वापस नहीं आना चाहता है।
:-
मुंबई के एक कारोबारी परिवार के पांच लोगों ने इस साल जून में आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने के लिए भारत छोड़ दिया है। मुंबई के निवासी अशफाक़ (26), अपनी पत्नी, नवजात बच्ची , और दो चचेरे भाइयों मोहम्मद सिराज (22), ऐजाज रहमान (30) के साथ भारत से भागकर आईएसआईस में शामिल हो गया। बीते जून में अशफाक़ के परिवार को जरा भी अंदाजा नहीं था कि विदेश जाने के बहाने अशफाक़ अपने भाइयो और पत्नी व बच्ची को लेकर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने जा रहा है। जून के आखिरी हफ्ते में अशफाक ने अपने छोटे भाई के मोबाइल पर मैसेज भेजकर बताया कि वो आईएसआईएस के अधिकार वाले क्षेत्र में बस गया है और अब वो वापस नहीं आना चाहता है।
- अशफाक के पिता अब्दुल माजीद ने 6 अगस्त को हनीफ, अशफाक को सीरिया ले जाने वाले केरल के एक स्कूल टीचर अब्दुर राशीद, नवी मुंबई के अर्शी कुरेशी और कल्याण रिज्वान खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने उनके बेटे को आईएस में शामिल होने के लिए उकसाया।
- एफआईआर में मजीद ने कहा कि वो बरवेली समाज से ताल्लुक रखते हैं लेकिन उनके बेटे का झुकाव अल-हदीस की तरफ होने लगा और 2014 में उसने मत परिवर्तन कर लिया. उसने 2014 में शादी की और परिवार को इसकी जानकारी बाद में दी।
- क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि, ये हैरान करने वाला मामला है, एक परिवार के चार लोगों का झुकाव आतंकी संगठन में शामिल होने का था।
- हम मुस्लिम उपदेशक मोहम्मद हनीफ से पूछताछ कर रहे हैं, जो फिलहाल क्राइम ब्रांच की हिरासत में है, उस पर अशफाक और अन्य लोगों को आईएसआईएस में शामिल होने के लिए उकसाने का आरोप है।
क्लिक करे-- बलूचिस्तान में अफगानियों नें लगाए भारत के समर्थन में नारे, पाकिस्तान का झण्डा जलाया
21st August, 2016