आगरा
:-
बसपा सुप्रीमो मायावती नें आज आगरा पहुंच एक बड़ी रैली को संबोधित कर 2017 में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव का चुनावी बिगुल आज से बजा दिया है। रैली में मायावती नें बीजेपी और काँग्रेस पर जमकर निशाना साधा मायावती नें जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के कारण व्यापारियो की हालत खराब है। बीजेपी सरकार में दलितो पर उत्पीड़न बढ़ा है। शीला दीक्षित पर निशाना साधते हुए मायावती नें कहा कि जिसने दिल्ली को गंदा कर दिया, उसे काँग्रेस ने यूपी में सीएम कैंडिडैट बना दिया है।
क्या कहा मायावती नें
:-
- कश्मीर के मुद्दे पर युद्ध में भी जा सकती है बीजेपी।
- मेट्रो रेल और एक्स्प्रेस वे हमारी सरकार कि देन।
- बुलंदशहर कि घटना देश कि जनता भूल नहीं सकती।
- यूपी में अगर बसपा नहीं आयी तो अपराध प्रदेश बना रहेगा।
क्लिक करे-- मोदी सरकार अब नहीं बढ़ने देगी महगाईं
आगरा
:-
बसपा सुप्रीमो मायावती नें आज आगरा पहुंच एक बड़ी रैली को संबोधित कर 2017 में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव का चुनावी बिगुल आज से बजा दिया है। रैली में मायावती नें बीजेपी और काँग्रेस पर जमकर निशाना साधा मायावती नें जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के कारण व्यापारियो की हालत खराब है। बीजेपी सरकार में दलितो पर उत्पीड़न बढ़ा है। शीला दीक्षित पर निशाना साधते हुए मायावती नें कहा कि जिसने दिल्ली को गंदा कर दिया, उसे काँग्रेस ने यूपी में सीएम कैंडिडैट बना दिया है।
क्या कहा मायावती नें
:-
:-
- कश्मीर के मुद्दे पर युद्ध में भी जा सकती है बीजेपी।
- मेट्रो रेल और एक्स्प्रेस वे हमारी सरकार कि देन।
- बुलंदशहर कि घटना देश कि जनता भूल नहीं सकती।
- यूपी में अगर बसपा नहीं आयी तो अपराध प्रदेश बना रहेगा।
क्लिक करे-- मोदी सरकार अब नहीं बढ़ने देगी महगाईं
21st August, 2016