लखनऊ
:-
मोहनलालगंज के डेहवा गांव में ओवरटेकिंग के विवाद में किसान रमेश लोधी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। वहीं इस वारदात के बाद आरोपी दुर्गेश लोधी कुल्हाड़ी लेकर कोतवाली पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कि ओवरटेकिंग के दौरान रमेश की बाइक और दुर्गेश की साइकिल भिड़ गई थी। तब रमेश ने दुर्गेश को पीटा था। इसी का बदला लेने के लिए दुर्गेश ने सरेराह रमेश की गर्दन पर कुल्हाड़ी मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले कि तह तक जाने मे लगी है।
गुस्से का बदला लिया मौत से-
- डहवा गांव निवासी किसान रमेश लोधी (45) उन्नाव में खसरवारा स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में मुनीम का काम भी करता था।
- शनिवार को वह अपने भाई रामदेव के साथ जा रहा था।
- वह नहर पट्टी के संकरे रास्ते से गुजर रहे थे।
- बाइक के आगे डेहवा गांव का ही दुर्गेश साइकिल पर अपने दो साथियों को बैठाकर जा रहा था।
- हार्न बजाने पर नहीं दिया पास: रामदेव ने बताया कि रमेश ने कई बार हार्न बजाया लेकिन दुर्गेश ने उसे आगे नहीं निकलने दिया।
- जिससे रमेश झुंझला गया और जबरन ओवरटेक किया।
- जिससे उसकी बाइक दुर्गेश की साइकिल से भिड़ गई।
- जिससे सभी लोग गिर गए।
- गुस्से में आकर रमेश ने दुर्गेश (22) की पिटाई कर दी।
- मारपीट की बात पता चलने पर रमेश का भतीजा संतोष रविवार सुबह दुर्गेश के घर पहुंचा और चाचा की ओर से माफी मांगी।
- देर शाम रमेश, पत्नी गुड्डी और नौ वर्षीय बेटे अनुज के साथ खेत में काम रहा था।
- शीलता माता मंदिर के पास दुर्गेश आया और कुल्हाड़ी से रमेश की गर्दन पर वार कर दिया।
- रमेश के गिरते ही दुर्गेश ने बाइक रोकी और दोबारा गर्दन पर वार कर दिया।
- इसके बाद वह खून से सनी हुई कुल्हाड़ी लेकर कोतवाली पहुंचा।
- तब पुलिस को वारदात का पता चला और वह मौके पर पहुंची।
लखनऊ
:-
मोहनलालगंज के डेहवा गांव में ओवरटेकिंग के विवाद में किसान रमेश लोधी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। वहीं इस वारदात के बाद आरोपी दुर्गेश लोधी कुल्हाड़ी लेकर कोतवाली पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कि ओवरटेकिंग के दौरान रमेश की बाइक और दुर्गेश की साइकिल भिड़ गई थी। तब रमेश ने दुर्गेश को पीटा था। इसी का बदला लेने के लिए दुर्गेश ने सरेराह रमेश की गर्दन पर कुल्हाड़ी मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले कि तह तक जाने मे लगी है।
:-
मोहनलालगंज के डेहवा गांव में ओवरटेकिंग के विवाद में किसान रमेश लोधी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। वहीं इस वारदात के बाद आरोपी दुर्गेश लोधी कुल्हाड़ी लेकर कोतवाली पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कि ओवरटेकिंग के दौरान रमेश की बाइक और दुर्गेश की साइकिल भिड़ गई थी। तब रमेश ने दुर्गेश को पीटा था। इसी का बदला लेने के लिए दुर्गेश ने सरेराह रमेश की गर्दन पर कुल्हाड़ी मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले कि तह तक जाने मे लगी है।
गुस्से का बदला लिया मौत से-
- डहवा गांव निवासी किसान रमेश लोधी (45) उन्नाव में खसरवारा स्थित एक कोल्ड स्टोरेज में मुनीम का काम भी करता था।
- शनिवार को वह अपने भाई रामदेव के साथ जा रहा था।
- वह नहर पट्टी के संकरे रास्ते से गुजर रहे थे।
- बाइक के आगे डेहवा गांव का ही दुर्गेश साइकिल पर अपने दो साथियों को बैठाकर जा रहा था।
- हार्न बजाने पर नहीं दिया पास: रामदेव ने बताया कि रमेश ने कई बार हार्न बजाया लेकिन दुर्गेश ने उसे आगे नहीं निकलने दिया।
- जिससे रमेश झुंझला गया और जबरन ओवरटेक किया।
- जिससे उसकी बाइक दुर्गेश की साइकिल से भिड़ गई।
- जिससे सभी लोग गिर गए।
- गुस्से में आकर रमेश ने दुर्गेश (22) की पिटाई कर दी।
- मारपीट की बात पता चलने पर रमेश का भतीजा संतोष रविवार सुबह दुर्गेश के घर पहुंचा और चाचा की ओर से माफी मांगी।
- देर शाम रमेश, पत्नी गुड्डी और नौ वर्षीय बेटे अनुज के साथ खेत में काम रहा था।
- शीलता माता मंदिर के पास दुर्गेश आया और कुल्हाड़ी से रमेश की गर्दन पर वार कर दिया।
- रमेश के गिरते ही दुर्गेश ने बाइक रोकी और दोबारा गर्दन पर वार कर दिया।
- इसके बाद वह खून से सनी हुई कुल्हाड़ी लेकर कोतवाली पहुंचा।
- तब पुलिस को वारदात का पता चला और वह मौके पर पहुंची।
22nd August, 2016