नई दिल्ली:-
दिल्ली में एक महिला की बस के टायर के नीचे आने से उसकी दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपी बस चालक फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बस चालक की तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, 40 वर्षीय निर्मला आरटीवी की बस में सवार थी। निर्मला को दौलतपुर इलाके में उतरना था। चालक ने बस रोकी और निर्मला बस से उतरने लगी। इससे पहले की वह अपने दोनों पैर जमीन पर रख पाती, चालक ने उन्हें देखे बिना बस आगे बढ़ा दी। निर्मला अपना संतुलन खो बैठी और बस के पहियों के नीचे आ गई। पहियों की चपेट में आने से निर्मला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
चालक की लापरवाही से हुई मौत--
- घटना बाहरी दिल्ली के शाहबाद दौलतपुर इलाके की है।
- महिला के बस के नीचे आ जाने से वहां हड़कंप मच गया।
- बस चालक को जैसे ही घटना की भनक लगी, वह बस छोड़ मौके से फरार हो गया।
- बाहरी दिल्ली के डीसीपी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है।
- डीसीपी ने कहा कि महिला जब बस से उतर रही थी तभी महिला का पैर फंस गया और चालक ने बिना देखे ही बस चला दी।
क्लिक करे-- कन्नड एक्ट्रेस रम्या पर देशद्रोह का केस दर्ज
नई दिल्ली:-
दिल्ली में एक महिला की बस के टायर के नीचे आने से उसकी दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपी बस चालक फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बस चालक की तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, 40 वर्षीय निर्मला आरटीवी की बस में सवार थी। निर्मला को दौलतपुर इलाके में उतरना था। चालक ने बस रोकी और निर्मला बस से उतरने लगी। इससे पहले की वह अपने दोनों पैर जमीन पर रख पाती, चालक ने उन्हें देखे बिना बस आगे बढ़ा दी। निर्मला अपना संतुलन खो बैठी और बस के पहियों के नीचे आ गई। पहियों की चपेट में आने से निर्मला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
दिल्ली में एक महिला की बस के टायर के नीचे आने से उसकी दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। इस घटना के बाद आरोपी बस चालक फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बस चालक की तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक, 40 वर्षीय निर्मला आरटीवी की बस में सवार थी। निर्मला को दौलतपुर इलाके में उतरना था। चालक ने बस रोकी और निर्मला बस से उतरने लगी। इससे पहले की वह अपने दोनों पैर जमीन पर रख पाती, चालक ने उन्हें देखे बिना बस आगे बढ़ा दी। निर्मला अपना संतुलन खो बैठी और बस के पहियों के नीचे आ गई। पहियों की चपेट में आने से निर्मला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
चालक की लापरवाही से हुई मौत--
- घटना बाहरी दिल्ली के शाहबाद दौलतपुर इलाके की है।
- महिला के बस के नीचे आ जाने से वहां हड़कंप मच गया।
- बस चालक को जैसे ही घटना की भनक लगी, वह बस छोड़ मौके से फरार हो गया।
- बाहरी दिल्ली के डीसीपी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि चालक की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है।
- डीसीपी ने कहा कि महिला जब बस से उतर रही थी तभी महिला का पैर फंस गया और चालक ने बिना देखे ही बस चला दी।
क्लिक करे-- कन्नड एक्ट्रेस रम्या पर देशद्रोह का केस दर्ज
23rd August, 2016