यूरिड मीडिया डेस्क
:-
गोरखपुर की मेयर डॉ. सत्या पांडे को दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में बंद एक कैदी ने जान से मारने की धमकी दी है। तिहाड़ जाईल में बंद अपराधी टोनी नें गोरखपुर में विकास न होने की बात कहते हुए मेयर को धमकाया है। टोनी नें लिखा है कि वह 26 अगस्त तक अपना मेयर पद छोड़ दे नहीं तो वह 31 अगस्त तक उन्हे जान से मरवा देगा। मंगलवार शाम यह खत मिलने के बाद मेयर ने डीएम और एसएसपी को इसकी जानकारी दे दी थी। बुधवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यों ने मेयर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। मेयर की सुरक्षा में फिलहाल एक गनर तैनात है। कार्यकारिणी सदस्यों का कहना है कि यह पर्याप्त नहीं है।
इससे पहले भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी-
- मेयर को छह महीने पहले भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
- हालांकि पुलिस ने उस मामले में जिस शख्स को गिरफ्तार किया उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी बताया गया कि उसका इलाज चल रहा है।
- मेयर डा.सत्या पांडेय ने कहा है कि वह किसी तरह की धमकी से डरने वाली नहीं हैं।
- उन्होंने कहा कि धमकी भरी चिट्ठी की जानकारी डीएम और एसएसपी को दे दी है। प्रशासन अपनी कार्यवाही कर रहा होगा।
ये लिखा है टोनी ने खत मे-
'मेयर साहिबा कैसी हो? आपने शहर के लिए कुछ नहीं किया, अपना पद छोड़ दो। शहर की जनता आपको नहीं मेरे छोटे भाई मनोज ओझा को मेयर पद पर देखना चाहती है। यदि आपने 26 अगस्त तक पद से इस्तीफा नहीं दिया तो 31 अगस्त तक आपकी हत्या करवा दूंगा। शहर का अगला मेयर मनोज ओझा है।'
टोनी ओझा 'गोरखपुरिया', तिहाड़ जेल, दिल्ली
:-
गोरखपुर की मेयर डॉ. सत्या पांडे को दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में बंद एक कैदी ने जान से मारने की धमकी दी है। तिहाड़ जाईल में बंद अपराधी टोनी नें गोरखपुर में विकास न होने की बात कहते हुए मेयर को धमकाया है। टोनी नें लिखा है कि वह 26 अगस्त तक अपना मेयर पद छोड़ दे नहीं तो वह 31 अगस्त तक उन्हे जान से मरवा देगा। मंगलवार शाम यह खत मिलने के बाद मेयर ने डीएम और एसएसपी को इसकी जानकारी दे दी थी। बुधवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यों ने मेयर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। मेयर की सुरक्षा में फिलहाल एक गनर तैनात है। कार्यकारिणी सदस्यों का कहना है कि यह पर्याप्त नहीं है।
'मेयर साहिबा कैसी हो? आपने शहर के लिए कुछ नहीं किया, अपना पद छोड़ दो। शहर की जनता आपको नहीं मेरे छोटे भाई मनोज ओझा को मेयर पद पर देखना चाहती है। यदि आपने 26 अगस्त तक पद से इस्तीफा नहीं दिया तो 31 अगस्त तक आपकी हत्या करवा दूंगा। शहर का अगला मेयर मनोज ओझा है।'
24th August, 2016