मुरादाबाद:-
रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव ईट के रड़ा में एक सीआरपीएफ जवान के भाई ने देर रात अपनी भाभी की हत्या कर खुद को गोली मर ली । जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस डबल मर्डर केस की वारदात को को देख पूरा शहर सन्न रेह गया । लेकिन सबसे जादा चौका देने वाली बात तो तब सामने आई जब इस वारदात के बारे में पूछे जाने पर परिवार वाले कतराते नजर आयें ।
गोली चलने की आवाज से जगा परिवार--
- घटना देर रात सवा 12:15 बजे की है।
- गांव ईट का रड़ा में सीआरपीएफ जवान भूपेंद्र पुत्र लखपत का परिवार रहता है।
- देर रात सवा 12:15 बजे उसके भाई रोहताश ने अपनी भाभी सुनीता की गोली मारकर हत्या की और फिर खुद को भी गोली से उड़ा दिया।
- दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
- गोली की आवाज सुनकर परिजनों की आंख खुली तो दोनों मृत पड़े थे।
देवर भाभी के बीच अवैध सम्बन्धों का शक--
- एक साथ दो मौत से गांव में सनसनी फैल गई।
- फ़िलहाल घटने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
- परिवार भी कुछ बोलने को तैयार नहीं।
- एएसपी उदयशंकर सिंह ने रात ही मौका मुआयना किया।
- उनका कहना है परिवार देवर भाभी के बीच का मामला बता रहे हैं।
- महिला सुनीता का पति भूपेंद्र सीआरपीएफ में है और वह छुट्टी में आया हुआ है।
- घटना के समय वह भी घर पर मौजूद था।
- उससे भी पूछताछ की जाएगी।
मुरादाबाद:-
रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव ईट के रड़ा में एक सीआरपीएफ जवान के भाई ने देर रात अपनी भाभी की हत्या कर खुद को गोली मर ली । जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस डबल मर्डर केस की वारदात को को देख पूरा शहर सन्न रेह गया । लेकिन सबसे जादा चौका देने वाली बात तो तब सामने आई जब इस वारदात के बारे में पूछे जाने पर परिवार वाले कतराते नजर आयें ।
रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव ईट के रड़ा में एक सीआरपीएफ जवान के भाई ने देर रात अपनी भाभी की हत्या कर खुद को गोली मर ली । जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस डबल मर्डर केस की वारदात को को देख पूरा शहर सन्न रेह गया । लेकिन सबसे जादा चौका देने वाली बात तो तब सामने आई जब इस वारदात के बारे में पूछे जाने पर परिवार वाले कतराते नजर आयें ।
गोली चलने की आवाज से जगा परिवार--
- घटना देर रात सवा 12:15 बजे की है।
- गांव ईट का रड़ा में सीआरपीएफ जवान भूपेंद्र पुत्र लखपत का परिवार रहता है।
- देर रात सवा 12:15 बजे उसके भाई रोहताश ने अपनी भाभी सुनीता की गोली मारकर हत्या की और फिर खुद को भी गोली से उड़ा दिया।
- दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
- गोली की आवाज सुनकर परिजनों की आंख खुली तो दोनों मृत पड़े थे।
देवर भाभी के बीच अवैध सम्बन्धों का शक--
- एक साथ दो मौत से गांव में सनसनी फैल गई।
- फ़िलहाल घटने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
- परिवार भी कुछ बोलने को तैयार नहीं।
- एएसपी उदयशंकर सिंह ने रात ही मौका मुआयना किया।
- उनका कहना है परिवार देवर भाभी के बीच का मामला बता रहे हैं।
- महिला सुनीता का पति भूपेंद्र सीआरपीएफ में है और वह छुट्टी में आया हुआ है।
- घटना के समय वह भी घर पर मौजूद था।
- उससे भी पूछताछ की जाएगी।
25th August, 2016