नई दिल्ली:- कल बीती रात को साउथ दिल्ली के जामिया इलाके में पूर्व विधायक आशू खान के धर पर कुछ बदमाशों ने अंधाधुन्ध फायरिंग की
।
साउथ दिल्ली के जामिया इलाके में हुई इस तबाड-तोड़ फायरिंग से पूरा शहर दहशत में आ गया । फिलहाल इस फायरिंग के और किसी के घायल होने की कोई खबर अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन गाड़ियों को नुकशान जरूर पहुंचा है।
फायरिंग से मची सनसनी--
- पूर्व विधायक आशू खान का कहना है कि वे अपने घर पर खड़े थे और कुछ बदमाश बाइक पर आये और अंधाधुन्ध फायरिंग की।
- जिसमें मैं किसी तरह बच गया।
- उनका आरोप है कि फायरिंग उनको जान से मारने के लिए की गयी थी।
- फायरिंग करने वाले आप विधायक अमानुतुल्लाह के शागिर्द थे ऐसा उन्होंने कहा।
- आशू एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, और पहले आप से ही जुड़े थे।
- विधायक के जिस करीबी वाजीद पर यह फायरिंग करवाने का आरोप लगाया जा रहा है।
- उसके रिलेटिव का कहना है कि यह आरोप गलत है।
- आशु खान ने खुद गोली चलवायी थी, तभी फायरिंग उसके घर के पास हुई और वो घायल नहीं हुए।
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
क्लिक करे-- भाइयों ने बहन के आशिक को मौत के घाट उतारा
।
साउथ दिल्ली के जामिया इलाके में हुई इस तबाड-तोड़ फायरिंग से पूरा शहर दहशत में आ गया । फिलहाल इस फायरिंग के और किसी के घायल होने की कोई खबर अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन गाड़ियों को नुकशान जरूर पहुंचा है।
- पूर्व विधायक आशू खान का कहना है कि वे अपने घर पर खड़े थे और कुछ बदमाश बाइक पर आये और अंधाधुन्ध फायरिंग की।
- जिसमें मैं किसी तरह बच गया।
- उनका आरोप है कि फायरिंग उनको जान से मारने के लिए की गयी थी।
- फायरिंग करने वाले आप विधायक अमानुतुल्लाह के शागिर्द थे ऐसा उन्होंने कहा।
- आशू एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, और पहले आप से ही जुड़े थे।
- विधायक के जिस करीबी वाजीद पर यह फायरिंग करवाने का आरोप लगाया जा रहा है।
- उसके रिलेटिव का कहना है कि यह आरोप गलत है।
- आशु खान ने खुद गोली चलवायी थी, तभी फायरिंग उसके घर के पास हुई और वो घायल नहीं हुए।
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
क्लिक करे-- भाइयों ने बहन के आशिक को मौत के घाट उतारा
26th August, 2016