यूरिड मीडिया डेस्क:-
विवादित बयानो से हमेशा चर्चा में रहने वाली हिन्दू परिषद की नेता साध्वी प्राची को फोन कॉल के जरिये जान से मरने की धमकी मिली है। साध्वी नें बताया की, मुझे कई बार धमकी मिल चुकी है. मैं प्रशासन से इसकी शिकायत भी कर चुकी हूं. मुझे लगता है कि प्रशासन किसी भी तरह से गंभीर नहीं है।
साध्वी प्राची को बृहस्पतिवार देर रात जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले ने खुद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का सदस्य बताया और उसने इस नंबर (+5065) से फोन किया था। साध्वी ने बताया कि, धमकी देने वाले ने कहा, तुम्हें जान प्यारी है या मौत प्यारी है। मैंने कहा, मुझे देश प्यारा है। वह बोला, फिर आप कुछ दिन की मेहमान हैं और जान से मारने की मुझे जबर्दस्त धमकी दी।
राम मन्दिर की बात करोगी तो कुछ दिन की मेहमान रहोगी. मैंने कहा, कोई बात नहीं। राम जन्मभूमि की बात करती हूं और आगे भी करती रहूंगी। यूपी में कानून नाम की कोई चीज ही नहीं है। पूरी तरह जंगलराज है और जंगलराज में हम कानून की बात कैसे कर सकते हैं।
साध्वी प्राची नें अखिलेश सरकार पर साधा निशाना-
- सरेआम चौराहों पर गोलियां चल रही हैं. एक साल से मुझे धमकियां मिल रही हैं।
- जब भी धमकी मिलती है, एेसे में यह साफ है कि उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है।
विवादित बयानो से हमेशा चर्चा में रहने वाली हिन्दू परिषद की नेता साध्वी प्राची को फोन कॉल के जरिये जान से मरने की धमकी मिली है। साध्वी नें बताया की, मुझे कई बार धमकी मिल चुकी है. मैं प्रशासन से इसकी शिकायत भी कर चुकी हूं. मुझे लगता है कि प्रशासन किसी भी तरह से गंभीर नहीं है।
साध्वी प्राची को बृहस्पतिवार देर रात जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले ने खुद को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का सदस्य बताया और उसने इस नंबर (+5065) से फोन किया था। साध्वी ने बताया कि, धमकी देने वाले ने कहा, तुम्हें जान प्यारी है या मौत प्यारी है। मैंने कहा, मुझे देश प्यारा है। वह बोला, फिर आप कुछ दिन की मेहमान हैं और जान से मारने की मुझे जबर्दस्त धमकी दी।
राम मन्दिर की बात करोगी तो कुछ दिन की मेहमान रहोगी. मैंने कहा, कोई बात नहीं। राम जन्मभूमि की बात करती हूं और आगे भी करती रहूंगी। यूपी में कानून नाम की कोई चीज ही नहीं है। पूरी तरह जंगलराज है और जंगलराज में हम कानून की बात कैसे कर सकते हैं।
27th August, 2016