यूरीड मीडिया ब्यूरो
:-
बांग्लादेश में हुए ढाका आतंकी हमले का संदिग्ध मास्टरमाइंड तमीम अहमद चौधरी को बांग्लादेश पुलिस नें आज सुबह हुई मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। मुठभेड़ में तमीम के साथ दो और आतंकी मारे गए है। ढाका में 1 जुलाई की रात डिप्लोमैटिक एरिया में एक कैफे पर 6 आतंकियों ने फायरिंग की थी। इसमें एक भारतीय लड़की तारिषी जैन समेत 17 विदेशी मारे गए थे। बाद में सिक्युरिटी फोर्सेस ने कार्रवाई में 6 आतंकियों मार गिराया था।
- पुलिस को नारायणगंज इलाक़े की एक घर में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।
- पुलिस घर में घुसने की कोशिश कर रही थी कि इसी दौरान अंदर से फायरिंग होने लगी।
- पुलिस की जवाबी गोलीबारी में कैफे अटैक के मास्टरमाइंड समेत दो आतंकी ढेर हो गए।
- चश्मदीदों के मुताबिक, इस इलाके को सील कर दिया है। काउंटर टेररिज्म, ट्रांसनेशनल क्राइम यूनिट और पुलिस की टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
क्लिक करे-- समोसा बना बच्चे की मौत का कारण !
:-
बांग्लादेश में हुए ढाका आतंकी हमले का संदिग्ध मास्टरमाइंड तमीम अहमद चौधरी को बांग्लादेश पुलिस नें आज सुबह हुई मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। मुठभेड़ में तमीम के साथ दो और आतंकी मारे गए है। ढाका में 1 जुलाई की रात डिप्लोमैटिक एरिया में एक कैफे पर 6 आतंकियों ने फायरिंग की थी। इसमें एक भारतीय लड़की तारिषी जैन समेत 17 विदेशी मारे गए थे। बाद में सिक्युरिटी फोर्सेस ने कार्रवाई में 6 आतंकियों मार गिराया था।
27th August, 2016