यूरीड मीडिया ब्यूरो
:-
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, विधायकों के पाला बदल का खेल जारी है। दलों के विधायक अपना ठिकाना ढूंढने लगे हैं। फिलहाल ज्यादातर विधायक बीजेपी का रुख कर रहे हैं। शुक्रवार को दो विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया। हरदोई के कोपामऊ से समाजवादी पार्टी एमएलए श्याम प्रकाश भी बीजेपी आ गए। सहारनपुर के गंगोह से प्रदीप चौधरी ने पाला बदलते हुए बीजेपी का दामन थामा।
जारी है, दल-बदल:-
- चुनावी बिसात बिछने के पहले ही अबतक 10 विधायक पाला बदल कर बीजेपी आ चुके हैँ।
- जबकि बीजेपी सूत्रों के मुताबिक 20 और विधायक जल्द ही पार्टी का दामन थाम सकते हैं।
- बीजेपी को लेकर दूसरे दलों में होड़ सी है लेकिन बीजेपी के भीतर भी अब इसके खिलाफ सुगबुगाहट शुरू होने लगी है।
- इसी को भांपते हुए पार्टी एक साथ भीड़ में ज्वाइनिंग कराने की बजाय एक-दो विधायक करके पार्टी में ला रही है।
क्लिक करे-- कल्याण सिंह का साथ देना मेरी गलती थी: मुलायम
:-
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, विधायकों के पाला बदल का खेल जारी है। दलों के विधायक अपना ठिकाना ढूंढने लगे हैं। फिलहाल ज्यादातर विधायक बीजेपी का रुख कर रहे हैं। शुक्रवार को दो विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम लिया। हरदोई के कोपामऊ से समाजवादी पार्टी एमएलए श्याम प्रकाश भी बीजेपी आ गए। सहारनपुर के गंगोह से प्रदीप चौधरी ने पाला बदलते हुए बीजेपी का दामन थामा।
जारी है, दल-बदल:-
- चुनावी बिसात बिछने के पहले ही अबतक 10 विधायक पाला बदल कर बीजेपी आ चुके हैँ।
- जबकि बीजेपी सूत्रों के मुताबिक 20 और विधायक जल्द ही पार्टी का दामन थाम सकते हैं।
- बीजेपी को लेकर दूसरे दलों में होड़ सी है लेकिन बीजेपी के भीतर भी अब इसके खिलाफ सुगबुगाहट शुरू होने लगी है।
- इसी को भांपते हुए पार्टी एक साथ भीड़ में ज्वाइनिंग कराने की बजाय एक-दो विधायक करके पार्टी में ला रही है।
क्लिक करे-- कल्याण सिंह का साथ देना मेरी गलती थी: मुलायम
27th August, 2016