बुलंदशहर
:-
बीजेपी के फायरब्रांड नेता और विधायक संगीत सोम बुलंदशहर में काफी तल्ख अंदाज में नजर आये। उन्होनें मुजफ्फरनगर दंगों से अपनी सियासी किस्मत का सितारा चमकाने वाले आजम खान पर निशाना साधते नजर हुए कहा आजम की जौहर यूनीवर्सिटी आतंकवाद का अड्डा है। सोम ने आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश सरकार ने आजम को करोड़ो रूपये की जमीन कौड़ियों में दी है और आजम को पीएम क्या, पीएमओ का चपरासी भी नही बनने दूंगा।
चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए:-
- बीजेपी विधायक संगीत सोम ने प्रदेश सरकार और अखिलेश यादव की कैबिनेट के मंत्री आजम खान के खिलाफ भाषण देकर जनता की जमकर तालियां बटोरी।
- उन्होंने आजम खान की रामपुर स्थित जौहर यूनीवर्सिटी को आतंकवाद का अड्डा बताया।
- सोम ने कहा कि इस विश्वविद्यालय में पढ़ाई नहीं होती।
- कालेधन से बनी इस संस्था में एक-एक गमला 80-80 लाख रूपये का है।
- सोम ने कहा कि अखिलेश यादव ने जनता के विकास के हिस्से का पैसा आजम की यूनीवर्सिटी में लगा दिया है।
- सोम ने कहा कि जिस शख्स के अंदर संवेदना नही, ऐसे आदमी को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।
- सोम ने आगे कहा कि मेरा बस चले तो प्रधानमंत्री तो दूर की बात है, पीएम के आफिस का चपरासी भी नही बनने दूंगा।
क्लिक करे-- लड़के ने कहां वो डॉक्टर मेरे साथ गंदा काम करता है ?
:-
बीजेपी के फायरब्रांड नेता और विधायक संगीत सोम बुलंदशहर में काफी तल्ख अंदाज में नजर आये। उन्होनें मुजफ्फरनगर दंगों से अपनी सियासी किस्मत का सितारा चमकाने वाले आजम खान पर निशाना साधते नजर हुए कहा आजम की जौहर यूनीवर्सिटी आतंकवाद का अड्डा है। सोम ने आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश सरकार ने आजम को करोड़ो रूपये की जमीन कौड़ियों में दी है और आजम को पीएम क्या, पीएमओ का चपरासी भी नही बनने दूंगा।
- बीजेपी विधायक संगीत सोम ने प्रदेश सरकार और अखिलेश यादव की कैबिनेट के मंत्री आजम खान के खिलाफ भाषण देकर जनता की जमकर तालियां बटोरी।
- उन्होंने आजम खान की रामपुर स्थित जौहर यूनीवर्सिटी को आतंकवाद का अड्डा बताया।
- सोम ने कहा कि इस विश्वविद्यालय में पढ़ाई नहीं होती।
- कालेधन से बनी इस संस्था में एक-एक गमला 80-80 लाख रूपये का है।
- सोम ने कहा कि अखिलेश यादव ने जनता के विकास के हिस्से का पैसा आजम की यूनीवर्सिटी में लगा दिया है।
- सोम ने कहा कि जिस शख्स के अंदर संवेदना नही, ऐसे आदमी को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।
- सोम ने आगे कहा कि मेरा बस चले तो प्रधानमंत्री तो दूर की बात है, पीएम के आफिस का चपरासी भी नही बनने दूंगा।
क्लिक करे-- लड़के ने कहां वो डॉक्टर मेरे साथ गंदा काम करता है ?
27th August, 2016