यूरीड मीडिया ब्यूरो
:-
पीएम नरेंद्र मोदी दो साल में पहली बार मंगलवार को गुजरात में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वे 'सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण फॉर इरीगेशन' (SAUNI) प्रोजेक्ट के पहले फेज का इनॉगरेशन करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की गुजरात में ये पहली रैली है। मोदी ने गुजरात के सीएम रहने के दौरान 2012 में 12 हजार करोड़ के इस प्रोजेक्ट का एलान किया था। इस प्रोजेक्ट से पूरे सौराष्ट्र क्षेत्र के लोगों को सिंचाई और पीने के लिए पानी मिलेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री जामनगर जिले में ध्रोल के पास आजी-3 डैम साइट की शुरुआत करेंगे। इसके तुरंत बाद वे एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
- प्रोजेक्ट के पहले फेज में राजकोट, जामनगर और मोरबी के 10 डैम और रिजर्वायर को नर्मदा का पानी मिलेगा।
- पूरे प्रोजेक्ट में 115 डैम बनाए जाएंगे, ताकि सौराष्ट्र क्षेत्र में पानी की किल्लत को दूर किया जा सके।
- इनॉगरेशन के बाद मोदी सनोसरा में रैली भी करेंगे। इसमें करीब 80 हजार लोगों के आने की संभावना है।
- पुलिस ने सिक्युरिटी को लेकर सख्त इंतजाम किए हैं।
- रैली के लिए जर्मन टेक्नोलॉजी से पंडाल लगाया है। फंक्शन में सीएम विजय रूपाणी के अलावा डिप्टी सीएम नितिन पटेल और कई मंत्री शामिल होंगे।
- बीजेपी के कच्छ-सौराष्ट्र के स्पोक्सपर्सन और यात्राधाम विकास बोर्ड के चेयरमैन राजूभाई धुर्वे के मुताबिक, ये शायद देश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट होगा जो एलान के 4 साल में बनकर तैयार हो।
क्लिक करे-- भारत अमेरिका के बीच हुए महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर
:-
पीएम नरेंद्र मोदी दो साल में पहली बार मंगलवार को गुजरात में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वे 'सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण फॉर इरीगेशन' (SAUNI) प्रोजेक्ट के पहले फेज का इनॉगरेशन करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की गुजरात में ये पहली रैली है। मोदी ने गुजरात के सीएम रहने के दौरान 2012 में 12 हजार करोड़ के इस प्रोजेक्ट का एलान किया था। इस प्रोजेक्ट से पूरे सौराष्ट्र क्षेत्र के लोगों को सिंचाई और पीने के लिए पानी मिलेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री जामनगर जिले में ध्रोल के पास आजी-3 डैम साइट की शुरुआत करेंगे। इसके तुरंत बाद वे एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
30th August, 2016