लखनऊ
:- उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव आगामी 2017 चुनाव को लेकर एक और नया दांव खेलने जा रहे हैं। अखिलेश यादव लैपटाप बांटने के बाद अब मोबाइल बाटने का ऐलान अपने घोषणा पत्र में कर सकते हैं। घोषणा करने की बात उन्होने टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन के 4जी सेवा लॉन्चिंग के कार्यक्रम के दौरान कहीं। इतना ही नहीं यूपी सरकार ने वोडा फोन कंपनी से जनेश्वर मिश्र पार्क में 4जी वाई-फाई सुविधा देने के लिए भी कहा।
- वोडाफोन कंपनी ने उत्तर प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है।
- इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज कसा और कहा कि 2जी वाला दल कमजोर हो गया है।
- एयरटेल नें एक महीने बाद और बीएसएनएल ने दिसंबर तक अपने उपभोक्ताओं को 4 जी नेटवर्क देने का दावा किया है।
- राजधानी लखनऊ यूपी ईस्ट व वेस्ट सर्किल में किसी भी मोबाइल नेटवर्क कंपनी द्वारा 4-जी नेटवर्क सुविधा पाने वाला पहला शहर भी बन जाएगा।
- सेल्युलर कम्युनिकेशन क्षेत्र में थ्री जी नेटवर्क के बाद चौथी जेनरेशन का हाईस्पीड अप डाटा नेटवर्क उपलब्ध कराने वाले नेटवर्क को ही 4-जी के नाम से जाना जाता है।
- इस नेटवर्क का फायदा स्पीडअप कर आईपी टेलीफोनी, गेमिंग सर्विस, हाई डेफिनेशन मोबाइल टीवी, वीडियो क्रांफ्रेसिंग व सरफेसिंग में ही मिलेगा।
- मोबाइल से बातचीत के दौरान 4-जी नेटवर्क पहले की तरह थ्री-जी अथवा टू-जी की तरफ ही काम करेगा।
:- उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव आगामी 2017 चुनाव को लेकर एक और नया दांव खेलने जा रहे हैं। अखिलेश यादव लैपटाप बांटने के बाद अब मोबाइल बाटने का ऐलान अपने घोषणा पत्र में कर सकते हैं। घोषणा करने की बात उन्होने टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन के 4जी सेवा लॉन्चिंग के कार्यक्रम के दौरान कहीं। इतना ही नहीं यूपी सरकार ने वोडा फोन कंपनी से जनेश्वर मिश्र पार्क में 4जी वाई-फाई सुविधा देने के लिए भी कहा।
1st September, 2016