विजय शंकर पंकज (यूरिड मीडिया)
लखनऊ
:-
उत्तर प्रदेश के कुछ पूर्व अफसरशाहों ने नेताओं के भ्रष्टाचार के खिलाफ लोक गठबंधन पार्टी (लोग) का गठन कर भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल फूंकने का ऐलान किया है। अधिकारियों के इन ग्रुप का कहना है कि वह पिछले 10 वर्षो से राज्य में भारत पुनरोत्थान अभियान के तहत 75 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में जनता को जागरूक करने का अभियान चला रहे है। इस अभियान के कार्यकर्ता ही नयी लोग पार्टी के सदस्य है। लोग अगली विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारकर अपनी नयी सियासत की शुरूआत करेगा।
लोग के जारी पहले परिपत्र में नारा दिया गया है- " बस अब बहुत हुआ--भ्रष्टाचार आैर गुण्डागर्दी का दौर ---अब लोग आ रहे है अपना हक मांगने, अधिकारों के लिए लड़ने "-। परिपत्र में राज्य में पिछले कुछ वर्षो में हुए 18 बड़े घोटालों का जिक्र करते हुए जनता को आन्दोलित करने की अपील की गयी है। इन घोटालों में --चीनी मिल बिक्री, बिजली खरीद, नोएडा जमीन, यमुना एक्सप्रेस-वे, एन.आर.एच.एम., अवैध खनन, पुलिस भर्ती, लोक सेवा आयोग भर्ती, लेखपाल भर्ती, घटिया सड़क निर्माण, ट्रांसफार्मर खरीद, पावर ट्रांसमिशन कान्ट्रैक्ट, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस, बाल विकास पुष्टाहार, नोएडा फार्म हाउस, शराब ठेका, पार्क निर्माण तथा खाद घोटालों का जिक्र है।
परिपत्र में सपा सरकार को भ्रष्टाचार एवं गुण्डागर्दी के सारे रिकार्ड तोड़ने की बात कही गयी है तो कांग्रेस को देश में भ्रष्टाचार की जननी कहा गया है। इसमें दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को इंगित कर कहा गया है कि कामनवेल्थ में हजारों करोड़ का घोटाला करने वाली को अब यूपी लूटने के लिए भेज दिया गया है। बसपा के बारे में कहा गया है कि इस पार्टी के भ्रष्टाचार की भूख कभी शान्त ही नही होने वाली है। भाजपा को राजनीति के अपराधीकरण के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। परिपत्र में जनता से भ्रष्टाचार मुक्त शासन, विकास के दावों के साथ अन्य राजनीतिक दलों की तरह लुभावने नारे भी दिये गये है।
लोग पार्टी के संस्थापक सदस्यों में उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ अधिकारियों में भारत सरकार के भूतपूर्व सचिव एस.ए.टी.रिजवी एवं भूरेलाल, पूर्व डीजी आई.सी. द्विवेदी, पूर्व डीजी बी.एस.एफ. प्रकाश सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पूर्व सदस्य एस.पी.तालुकेदार, पूर्व आईएएस एस.एन.शुक्ल एवं एस.आर.लाखा, बिड़ला इन्स्टीट्यूट के प्रोफेसर एच.सी.पाण्डेय, सी.एस.आई.आर के पूर्व महानिदेशक एस.के.जोशी, विश्व विद्यालय अनुदान आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा. हरी गौतम, आई.टी.आई खड़गपुर के पूर्व निदेशक प्रोफेसर एस.के.दुबे, पूर्व आईपीएस एस.एन.सिंह तथा पूर्व निदेशक कोषागार बी.बी. सिंह मुख्य है। इसके साथ ही कई वरिष्ठ आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी भी इस गठबंधन के साथ है।
1st September, 2016