खाट पर चौपाल के लिए देवरिया मेें की गई व्यवस्था
देवरिया
:-
उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी का 27 साल से चल रहा वनवास खत्म करने की कोशिश में जुटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बार खाट पंचायत की रणनीति बनाई है। आज से राहुल पूर्वांचल के देवरिया जिले से 25 दिनों की किसान यात्रा पर निकलेंगे। राहुल रुद्रपुर के दूधनाथ बाबा मंदिर मैदान में खाट पंचायत के दौरान जनता से सीधे संवाद करेंगे। यात्रा के दौरान किसानों से सीधा संवाद कायम करने के लिए खाट पंचायतों का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम बहुत कुछ वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के 'चाय पर चर्चा' कार्यक्रम की तर्ज पर होगा.
कांग्रेस उपाध्यक्ष अपनी इस यात्रा के दौरान कई इलाकों में रोड शो का भी आयोजन करेंगे। कांग्रेस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार राहुल की किसान यात्रा देवरिया जिले के पंचलारी कृतपुरा गांव से शुरू होगी और हर-घर तक पहुंच कर किसानों का मांग पत्र इकट्ठे करेगी। यह किसान यात्रा पहले दो दिन के दौरान देवरिया के अलावा कुशीनगर गोरखपुर संतकबीर नगर और बस्ती के विभिन्न इलाकों से गुजरेगी।
राहुल के किसान यात्रा का रूट चार्ट -
- 10.30 बजे रुद्रपुर के द्वाबा में राहुल का कार्यक्रम
- पचरड़ी गांव में राहुल का डोर टू डोर कम्पेन चलेगा
- किसी दलित के घर पर खाना खा सकते हैं राहुल गांधी
- 11.50 बजे रुद्रपुर के ही दूधनाथ मंदिर मैदान में खाट सभा
- 1 बजे सुदामा चौराहे लक्ष्मीपुर में मिटिंग करेंगे राहुल
- 2 बजे रुद्रपुर रोड देवरिया में 2.7 किमी का रोडशो करेंगे
- 3.45 बजे रामपुर कारखाना चौराहा पर मीटिंग होगी
- 4.20 बजे कंचनपुर में किसानों से मुलाकात करेंगे राहुल
- 4.45 बजे तरकुलहा में मीटिंग करेंगे राहुल गांधी
- कुशीनगर जनपद में राहुल गांधी के कार्यक्रम
- 5.15 बजे टोला में मीटिंग के बाद कुशीनगर में प्रवेश करेंगे
- 5.45 बजे सिसवा महंत कसया से शहर में प्रवेश करेंगे राहुल
- 6.10 बजे गांधी चौक कसया में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे
- 6.30 बजे ललिता स्टेडियम बुद्धा इंटर कालेज में खाट सभा
- 7.40 बजे हाटा ब्लाक कुशीनगर में मीटिंग करेंगे राहुल गांधी
:-
उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी का 27 साल से चल रहा वनवास खत्म करने की कोशिश में जुटे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बार खाट पंचायत की रणनीति बनाई है। आज से राहुल पूर्वांचल के देवरिया जिले से 25 दिनों की किसान यात्रा पर निकलेंगे। राहुल रुद्रपुर के दूधनाथ बाबा मंदिर मैदान में खाट पंचायत के दौरान जनता से सीधे संवाद करेंगे। यात्रा के दौरान किसानों से सीधा संवाद कायम करने के लिए खाट पंचायतों का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम बहुत कुछ वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के 'चाय पर चर्चा' कार्यक्रम की तर्ज पर होगा.
कांग्रेस उपाध्यक्ष अपनी इस यात्रा के दौरान कई इलाकों में रोड शो का भी आयोजन करेंगे। कांग्रेस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार राहुल की किसान यात्रा देवरिया जिले के पंचलारी कृतपुरा गांव से शुरू होगी और हर-घर तक पहुंच कर किसानों का मांग पत्र इकट्ठे करेगी। यह किसान यात्रा पहले दो दिन के दौरान देवरिया के अलावा कुशीनगर गोरखपुर संतकबीर नगर और बस्ती के विभिन्न इलाकों से गुजरेगी।
- 10.30 बजे रुद्रपुर के द्वाबा में राहुल का कार्यक्रम
- पचरड़ी गांव में राहुल का डोर टू डोर कम्पेन चलेगा
- किसी दलित के घर पर खाना खा सकते हैं राहुल गांधी
- 11.50 बजे रुद्रपुर के ही दूधनाथ मंदिर मैदान में खाट सभा
- 1 बजे सुदामा चौराहे लक्ष्मीपुर में मिटिंग करेंगे राहुल
- 2 बजे रुद्रपुर रोड देवरिया में 2.7 किमी का रोडशो करेंगे
- 3.45 बजे रामपुर कारखाना चौराहा पर मीटिंग होगी
- 4.20 बजे कंचनपुर में किसानों से मुलाकात करेंगे राहुल
- 4.45 बजे तरकुलहा में मीटिंग करेंगे राहुल गांधी
- कुशीनगर जनपद में राहुल गांधी के कार्यक्रम
- 5.15 बजे टोला में मीटिंग के बाद कुशीनगर में प्रवेश करेंगे
- 5.45 बजे सिसवा महंत कसया से शहर में प्रवेश करेंगे राहुल
- 6.10 बजे गांधी चौक कसया में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे
- 6.30 बजे ललिता स्टेडियम बुद्धा इंटर कालेज में खाट सभा
- 7.40 बजे हाटा ब्लाक कुशीनगर में मीटिंग करेंगे राहुल गांधी
6th September, 2016